---विज्ञापन---

Dark Circles: ये दो चीजें हटा देंगी आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल, खूबसूरत दिखेगा फेस…

Dark Circles: जब चेहरे पर काले घेरे दिखते हैं तो बहुत बेकार लगता है। वैसे डार्क सर्कल होना कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है, लेकिन यह आपको थका और अस्वस्थ दिखा सकते हैं। इससे खूबसूरत चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है। ऐसे में इनको रिमूव करना बेहद जरूरी है। काले घेरे की समस्या पुरुषों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 19, 2022 16:00
Share :
Home Remedies for Dark Circles
Home Remedies for Dark Circles

Dark Circles: जब चेहरे पर काले घेरे दिखते हैं तो बहुत बेकार लगता है। वैसे डार्क सर्कल होना कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है, लेकिन यह आपको थका और अस्वस्थ दिखा सकते हैं। इससे खूबसूरत चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है। ऐसे में इनको रिमूव करना बेहद जरूरी है। काले घेरे की समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अलग नहीं है।

दरअसल, आंखों के आसपास की त्वचा अतिसंवेदनशील होती है। इसलिए इन समस्याओं के इलाज के लिए रासायनिक उत्पादों के बजाय प्राकृतिक उपचार का सहारा लेना सबसे अच्छा है। जो लोग भी इन काले घेरों से परेशान हैं, वह जिद्दी काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार आजमा सकते हैं। नीचे जानिए डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय..

---विज्ञापन---

आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने का कारण

  1. कम नींद लेना
  2. स्कीन टाइम अधिक होना
  3. उम्र का बढ़ना
  4. ज्यादा आंसू बहाना
  5. मानसिक एवं शारीरिक तनाव
  6. पौष्टिक भोजन का अभाव होना

डार्क सर्कल्स रिमूव करने के लिए 2 प्रभावी घरेलू उपाय | Home Remedies For Dark Circles

1. कोल्ड कंप्रेस से हटेंगे काले घेरे

डार्क सर्कल दूर करने के लिए बर्फ की मदद लें। इसके लिए कुछ बर्फ के टुकड़े लें और उन्हें एक कपड़े में लपेट लें। इसके बाद इसे कुछ मिनट के लिए आंखों के नीचे की त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से आंखों के नीचे की सूजन कम हो जाती है और काले घेरे धीरे-धीरे कम होकर खत्म होने लगते हैं।

2. टीबैग से हटेंगे काले घेरे

आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे हटाने के लिए टीबैग की मदद लें। इसके लिए दो ब्लैक या ग्रीन टी बैग को लेना है और उन्हें गर्म पानी में भिगो देना है। फिर लगभग 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इसे अपनी आंखों के नीचे 10-15 मिनट के लिए लगाएं। फिर आंखों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से भी आंखों के नीचे मौजूद काले दूर होने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 19, 2022 04:00 PM
संबंधित खबरें