---विज्ञापन---

हेल्थ

डेली रूटीन में शामिल करें ये 7 आदतें, Uric Acid कम होने के साथ जोड़ों के दर्द की समस्या होगी दूर

Uric Acid Control Tips: यूरिक एसिड की समस्या आजकल बहुत लोगों को परेशान करने लगी है. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स को अपनाना चाहिए. इन्हें रोजाना फॉलो करने से यूरिक एसिड कम होता है और जोड़ों में होने वाला दर्द भी कम हो जाता है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 31, 2025 11:29
URIC ACID reducing tips

Uric Acid Control Tips: हाई यूरिक एसिड की समस्या लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर रही है. दरअसल, यूरिक एसिड हमारे शरीर में पहले से मौजूद होता है, लेकिन जब इसकी मात्रा ज्यादा होती है तो इसका सीधा असर हड्डियों, जोड़ों और किडनी पर पड़ता है. डाइटिशियन सोनिया नारंग बताती हैं कि अगर हम अपने डेली रूटीन में उनके बताए उपायों को भी शामिल करते हैं तो काफी हद तक इस परेशानी को कम कर सकते हैं.

क्या है यूरिक एसिड?

यूरिक एसिड एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है जो शरीर में प्यूरिन बढ़ने से बनने लगता है. जब यह टूटकर गिरने लगता है तो खून में घुलने लगता है. ऐसे में यह पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकलने की कोशिश करता है. इससे किडनी भी डैमेज होने लगती है. जब इसका स्तर शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो गाउट की समस्या भी होती है.

---विज्ञापन---

यूरिक एसिड कम करने के उपाय। Uric Acid Reducing Tips

नींबू पानी- दिल्ली की मशहूर डाइटीशियन सोनिया नारंग ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि हमें शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना है. सुबह खाली पेट नींबू पानी पीना भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

खीरा-काली मिर्च- खाना खाने से मुख्यत: लंच से पहले, एक कटोरी खीरा और उस पर काली मिर्च के पाउडर मिलाया हुआ सलाद खाना चाहिए.

---विज्ञापन---

अजवाइन- रोजाना खाना खाने के बाद 1 चुटकी अजवाइन खाना है. अजवाइन को हल्का भूनकर भी खा सकते हैं ताकि इसका स्वाद तीखा न लगे.

कॉफी पिएं- बढ़े हुए Uric Acid को कम करने के लिए आपको रोजाना 1 से 2 कप कॉफी पीनी चाहिए. ब्लैक कॉफी पीना ज्यादा बेहतर होगा. चाय पीने से परहेज करें.

सेब- रोजाना 1 सेब खाने से भी हाई यूरिक एसिड की समस्या को कम किया जा सकता है. आपको सेब छिलके के साथ खाना है.

दाल खाने का सही तरीका- कोई भी दाल खाते हैं तो पकाने से पहले उन्हें 4 से 6 घंटों के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दे. इसके बाद ही खाएं. दरअसल, दाल भिगोने से उसके हानिकारक तत्व कम होते हैं.

No Smoking-No Alchohol- यूरिक एसिड के मरीजों को शराब और धूम्रपान कम से कम या फिर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इससे उनकी दिक्कत बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें-सुबह खाली पेट पिएं अर्जुन छाल का पानी, कोलेस्ट्रॉल से लेकर दिल की समस्याएं होंगी दूर

First published on: Oct 31, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.