---विज्ञापन---

Headache से जान सकते हैं आपको कौन सी बीमारी? 5 संकेतों से करें पहचान

Headache Types: सिरदर्द होना मनुष्यों में एक समस्या है, लेकिन यह कभी-कभी बहुत बड़ी भी हो सकती है। पर क्या आप जानते हैं सिर के दर्द भी कई प्रकार के हो सकते हैं? अगर नहीं, तो जान लीजिए और इससे बचाव के तरीके भी अपना लें।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 13, 2024 10:37
Share :

Headache Types: शरीर के किसी भी अंग में दर्द आपके आराम को खत्म कर देता है। बात अगर सिरदर्द की है, तो यह एक गंभीर और बढ़ती हुई समस्या है, जिसका इलाज वैसे तो संभव नहीं है, लेकिन दवाओं और घरेलू उपचारों की मदद से इसे कम किया जा सकता है। कुछ लोगों के लिए तो सिरदर्द सहनीय होता है, उन्हें बिना मेडिकल हेल्प के सिर दर्द से राहत नहीं मिल पाती है। क्या आप जानते हैं सिर दर्द कई प्रकार के हो सकते हैं? अगर नहीं, तो हमारी यह रिपोर्ट जरूर पढ़ें, यहां हम आपको सिर दर्द के प्रकार, अलग-अलग कारण और निजात पाने के तरीके भी बताएंगे।

आपको बता दें कि यह जानकारी हम आपको इंस्टाग्राम पेज पेनफ्लेम क्लीनिक (PainflameClinic) द्वारा शेयर की गई वीडियो के अनुसार दे रहे हैं। वीडियो में 5 तरह के सिरदर्द के बारे में बताया गया है।

---विज्ञापन---

सिरदर्द के प्रकार

1. स्ट्रेस वाला दर्द

अगर आपके सिर के ऊपर की ओर पिछले हिस्से में दर्द ज्यादा होता है, तो यह तनाव में रहने के कारण होता है। सिरदर्द के इस प्रकार को स्ट्रेस रिलेटेड पेन कहते हैं। इसका निजात का सबसे सरल उपाय है, दिनचर्या बदलें, तनाव को कम करें और खुश रहने की कोशिश करें। साथ ही, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दिन में सिर्फ 30 मिनट सोने के हैं 5 फायदे, अब मत मिस करना दोपहर की झपकी

2. डिहाइड्रेशन वाला दर्द

यदि आपको अपने सिर के टॉप बॉटम मे दर्द हो रहा है, तो यह संकेत है कि आपका शरीर पानी की कमी से जूझ रहा है। आप डिहाइड्रेटेड होते हैं, तो इस प्रकार का सिरदर्द होता है। इससे राहत पाने के लिए आपको पर्याप्त पानी और डाइट में वाटर फ्रेंडली फूड्स को शामिल करने की जरूरत है।

3. थकावट वाला दर्द

अगर आपको सेंटर ऑफ टॉप हेड यानी बिल्कुल ऊपरी भाग के सिर में दर्द है, तो यह बताता है कि आप थके हुए हैं और आपको रेस्ट के साथ नींद पूरी करने की जरूरत है। ध्यान रहे, यदि आपको नींद न आने की प्रॉब्लम है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

Yoga For Headache

4. साइनस वाला दर्द

साइनस एक सर्दी और बुखार वाला संक्रमण है, जिसमें इंसान अत्यंत पीड़ा होती है, खासतौर पर सिर के नीचे यानी माथे, आंखों के नीचे और आईब्रो एरिया में या फिर नाक के आस-पास भी इसका दर्द हो सकता है। हालांकि, अधिकांश इस प्रकार का सिरदर्द साइनस के मरीजों को ज्यादा होता है। इसका एक प्रॉपर इलाज भी है लेकिन अचानक आपको ऐसा दर्द उठे तो आप स्टीम ले सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Painflame Clinic (@painflameclinic)

5. लाइट से होने वाला दर्द

कुछ लोगों को लाइट की तेज रोशनी से भी संवेदनशीलता होती है। इससे होने वाले सिर के दर्द में आप ज्यादा ब्राइट रंगों की लाइटों के संपर्क में रह नहीं पाएंगे, जैसे नीली और पीली लाइटें। इससे बचाव का उपाय है कि कम से कम इन रोशनियों के संपर्क में आएं और कोशिश करें, अधिक समय आप प्राकृतिक रोशनी में बिताएं।

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के पहले वीक में क्या-क्या होता है? लक्षण और उपचार की शुरुआत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 13, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें