---विज्ञापन---

Hair Care Tips: गिरते हों बाल तो तेल करेगा कमाल, पर ऐसे करें इस्तेमाल

Hair Care Tips : भारतीय घरों में, मां या दादी मां के द्वारा बालों में तेल लगाना या चंपी कराना वह प्यारी यादें हैं जो हम सभी जुड़ा है। हालांकि, जैसे-जैसे हम अपनी व्यस्त दिनचर्या के साथ बड़े होते जाते हैं, चंपी छोड़ अपने बालों को स्वास्थ्य रखने के लिए शैम्पू और कंडीशनर पर ज्यादा […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 6, 2023 12:07
Share :
Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips : भारतीय घरों में, मां या दादी मां के द्वारा बालों में तेल लगाना या चंपी कराना वह प्यारी यादें हैं जो हम सभी जुड़ा है। हालांकि, जैसे-जैसे हम अपनी व्यस्त दिनचर्या के साथ बड़े होते जाते हैं, चंपी छोड़ अपने बालों को स्वास्थ्य रखने के लिए शैम्पू और कंडीशनर पर ज्यादा भरोसा करने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, प्यारी यादों के अलावा, बालों में तेल लगाने के कई फायदे (Hair Oiling Benefits) हैं।

बालों के लिए तेल मालिश फायदेमंद

बालों की सेहत के लिए सही तरीके से तेल लगाना और मालिश करना फायदेमंद रहता है। यह बाल की खालीजों को मॉइस्चराइज करने और सूखापन से बचाने में मदद करता है। तेल से बालों का मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है और इससे बालों को पोषण भी मिलता है। इससे बाल मजबूत और सेहतमंद होते हैं।

---विज्ञापन---
Hair Care Tips

Hair Care Tips

मालिश से बढ़ता है ब्लड सर्क्यूलेशन

स्वास्थ्य के जानकारों के मुताबिक (Dermatologist) बालों में तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह प्राकृतिक तौर पर कंडीशनर की भूमिका निभाता है। इससे बालों (Hair Care Tips) की खालीज कम होती है और फिज़्ज़ को कम किया जा सकता है। माथे और बालों की मसाज करने से स्कैल्प में खून का बहाव तेज होता है और बालों की जड़ तक ऑक्सीजन पहुंचने में मदद करता है। इससे बालों का विकास भी होता है।

सही तरीके से बालों में तेल लगाना जरूरी

बॉल रोज विशेषज्ञों (डर्मेटोलॉजिस्ट) के मुताबिक सही तरीके से तेल लगाना बालों (Hair Oiling Benefits) के सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन बाजार में कई ऐसे तेल हैं जो नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे बालों के लिए तेल चुनते वक्त हमे अपनी विशेष जरूरतों और बाल (Hair Care Tips) के प्रकार को ध्यान में रखना चाहिए। सूखे या क्षतिग्रस्त बालों के लिए अर्गन या नारियल फायदेमंद हो सकता है जबकि जोजोबा या ग्रेपसीड जैसे तेल ऑयली बालों के लिए उपयुक्त होते हैं।

ऐसे लोग बालों में न लागएं तेल

हालांकि डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) स्कैल्प या बाल संबंधी समस्या (Hair Care Tips) होने पर कई बार तेल लगाने की सलाह नहीं देते। इन लोगों का कहना है कि तेल लगाने से तेलीय त्वचा में रूसी और मुहांसे हो सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ तेल बाल के फोलिकलों को भी बंद कर सकते हैं, जिससे बाल टूटने और गिरने की समस्या हो सकती है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 06, 2023 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें