---विज्ञापन---

हेल्थ

H3N2 Flu Symptoms: दिल्ली में तेजी से फैल रहा H3N2 Virus, शरीर पर दिखते हैं ये 10 लक्षण

H3N2 Virus: तेजी से फैल रहा नया वायरस शरीर को किस तरह प्रभावित करता है और यह फ्लू होने पर शरीर पर कैसे लक्षण नजर आते हैं यह पता होना जरूरी है. यहां जानिए इस नए वायरस के बारे में सबकुछ.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 13, 2025 17:57
H3N2 Symptoms
H3N2 Symptoms And Treatment: क्या है नया H3N2 फ्लू?

H3N2 Flu Alert: देश की राजधानी दिल्ली एक नए वायरस की चपेट में आने लगी है. दिल्ली में H3N2 वायरस, जोकि इंफ्लुएंजा ए वायरस का ही एक प्रकार है, तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से H3N2 फ्लू आउटब्रेक हुआ है जिससे प्रभावित लोगों को तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना जरूरी है. यह आम बुखार से अलग और ज्यादा गंभीर है और इसके प्रभाव से कई मरीजों को अस्पताल में भरती करवाने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में इस फ्लू के शुरुआती लक्षण (H3N2 Symptoms) पहचानना बेहद जरूरी है. यहां जानिए H3N2 फ्लू क्या है और यह फ्लू होने पर शरीर पर कैसे लक्षण नजर आते हैं और इन्हें किस तरह पहचाना जा सकता है.

क्या है H3N2 | What Is H3N2

H3N2 इंफ्लुएंजा ए वायरस का ही एक सबटाइप है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, H3N2 के कारण मौसमी बुखार होता है जिसे मैनेज करना आसान नहीं है. यह अन्य फ्लू से अलग इसलिए है क्योंकि यह म्यूटेट होता रहता है और इसके अलग-अलग प्रकार बनते रहते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – किडनी के लिए सबसे बुरी हैं ये 3 चीजें, एक्सपर्ट ने कहा बढ़ जाएगा Kidney Damage का खतरा

H3N2 के लक्षण (H3N2 Symptoms)

---विज्ञापन---
  • H3N2 के लक्षण वायरस की चपेट में आने के 1 से 4 दिनों तक नजर आ सकते हैं. H3N2 फ्लू होने पर तेज बुखार आता है.
  • लगातार खांसी होती है.
  • गला बंद या दर्द रहने लगता है.
  • नाक बंद हो जाती है या बहने लगती है.
  • इस वायरस की चपेट में आने से शरीर में दर्द रहने लगता है.
  • मसल्स में दर्द रहना भी इस वायरस के लक्षणों में शामिल है.
  • H3N2 वायरस के कारण सिर में दर्द रहने लगता है.
  • कमजोरी महसूस होती है.
  • हर समय शरीर में थकान रहती है.
  • बच्चों को इस फ्लु में उल्टी और जी मितलाने की दिक्कत होती है.

कैसे फैलता है H3N2 वायरस (How Does H3N2 Spread)

H3N2 तेजी से फैलता है. खांसी से निकलने वाले द्रव, छींक के द्रव और बात करने तक से यह वायरस (H3N2 Virus) फैल सकता है. इसके अलावा, किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है. कोरोना वायरल की ही तरह संक्रमित सतह को छूने पर और फिर अपने चेहरे या मुंह पर हाथ लगाने से भी H3N2 वायरस व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है.

किसे इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा है ( Who Is At Risk Of H3N2)

H3N2 वायरस सबसे ज्यादा बच्चों, बड़ों और गर्भवती महिला के लिए खतरनाक है और साथ ही यह उन लोगों को भी जल्दी हो सकता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कमजोर होती है. अगर इन लोगों को यह फ्लू होता है तो यह गंभीर होकर न्यूमोनिया और ब्रोंकाइटिस की वजह बन सकता है.

H3N2 से कैसे करें बचाव

  • H3N2 फ्लू से बचाव के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं. WHO के अनुसार, साल में एक बार ली जाने वाली वैक्सीन जरूर लगवाएं जिससे मौसमी फ्लु दूर रहते हैं.
  • किसी भी सतह को हाथ लगाने के बाद अपने हाथों को साफ करें और हो सके तो समय-समय पर हाथ धोते रहें. इस बात का ध्यान रखें कि आप साबुन पानी से कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को मलें.
  • बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने से परहेज करें, छींक रहे हैं तो हाथों में छींकने के बजाय टिशू या कोहनी पर छींके और उसे मुंह के आस-पास लाने से बचें.
  • जिन लोगों को तबीयत ठीक नहीं लग रही वे दूसरों को इस फ्लू से बचाने के लिए घर में रहें.

H3N2 फ्लू कितने दिन में ठीक होता है (H3N2 Flu Recovery Time)

इस फ्लू से पूरी तरह रिकवर होने में एक हफ्ता लग सकता है. लेकिन, इस हफ्तेभर आपको पूरी तरह आराम करने, खुद को हाइड्रेटेड रखने और दवाइयां समय पर लेने की जरूरत होगी. अगर लक्षण कुछ दिन में नहीं जाते हैं या फिर सांस लेने में दिक्कत हो रही है, चक्कर आ रहे हैं, सीने में जरूरत से ज्यादा दर्द महसूस हो रहा है या फिर लक्षण गंभीर हो रहे हैं तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.

यह भी पढ़ें – Liver Cancer: आपकी ये 4 आदतें बन सकती हैं लिवर कैंसर की वजह, जानिए कैसे रिवर्स होगा डैमेज

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Sep 13, 2025 05:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.