Green Tea vs Chamomile Tea: आजकल हर्बल टी पीने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। हर चाय का स्वाद और फायदे अलग-अलग होते हैं। वजन घटाने के लिए भी लोग कुछ हर्बल टी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। हालांकि, कोई भी हर्बल चाय को सिर्फ पी लेने से वेट लॉस नहीं हो सकता है। आपको वेट लॉस करने के लिए चाय के साथ फिजिकल एक्टिविटी करने की भी जरूरत होती है। वेट लॉस की बात आती है तो इसके लिए चाय के दो सबसे फेमस ऑप्शन कैमोमाइल चाय और ग्रीन टी हैं। दोनों ही चाय अनोखे लाभ प्रदान करती हैं, लेकिन वजन घटाने के लिए कौन सी चाय ज्यादा कारगर है? चलिए जानते हैं।
ग्रीन टी पीने के फायदे
वैसे तो वेट लॉस के लिए लोग अधिकतर ग्रीन टी का सेवन करते हैं क्योंकि इस चाय के सेवन से मेटाबॉलिज्म स्ट्रांग होता है। ग्रीन टी पीने से फैट बर्न करने में भी मदद मिलती है। यह चाय आपके एपेटाइट को भी बेहतर रखने में मदद करती है। एपेटाइट यानी अनियंत्रित भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें- ज्यादा वजन समेत ये 5 आदतें Liver को करती हैं खराब!
कैमोमाइल टी के फायदे
इसे आम भाषा में बैड टी भी कहा जाता है। कैमोमाइल चाय पीने से माइंड रिलैक्स होता है। यह चाय स्ट्रेस बस्टर होती है। रात को सोने से पहले 1 कप चाय पीने से नींद अच्छी आती है। कैमोमाइल चाय को पीने से पाचन क्रिया मजबूत होती है। इस चाय को पीने से स्किन को भी फायदा होता है और यह इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है।
Weight Loss के लिए कौन सी ज्यादा बेहतर?
टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेट लॉस के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन ग्रीन टी है।
फैट कम करने के लिए ग्रीन टी पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। ग्रीन टी में मौजूद कैफीन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे यह वजन घटाने के लिए सबसे अच्छी ड्रिंक बन जाती है। ग्रीन टी शारीरिक गतिविधि के साथ नियमित रूप से पी जाए तो इससे फैट बर्निंग में काफी मदद मिलती है। वहीं, कैमोमाइल चाय को शांत करने या नींद लाने वाला माना जाता है; इसलिए, इसका वजन घटाने से कोई भी सीधा संबंध नहीं है।
एक्सपर्ट की राय
सीनियर न्यूट्रिशनिस्ट परमीत कौर ने टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि ग्रीन टी हो या कैमोमाइल टी, दोनों ही बेहतर विकल्प हैं लेकिन वजन कम करने के लिए सिर्फ चाय मदद नहीं करेगी। अगर आपको वजन को नियंत्रित करना है यानी ना बढ़ने देना है और ना घटने देना है तो आप इन दोनों को ही अलग-अलग दिन पर पी सकते हैं।
ये भी पढ़ें- स्किन पर दिख रहे हैं ये निशान तो हो जाएं सावधान!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।