---विज्ञापन---

हेल्थ

घुटनों से कट-कट की आवाज आती है तो करें ये काम, काइरोप्रैक्टर ने बताए 5 कमाल के नुस्खे

Knee Pain Home Remedies: अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान हैं और घुटनों से कट-कट की आवाज आती है तो काइरोप्रैक्टर के बताए ये नुस्खे आपके बेहद काम आएंगे. दूर हो जाएगी तकलीफ.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 1, 2025 12:17
joint pain home remedies
Ghutno Mein Kat Kat Ki Awaz: घुटनों से कट-कट की आवाज आने का क्या कारण है? Image Credit - Freepik

Knee Pain: घुटनों का दर्द बढ़ती उम्र की निशानी ही नहीं है बल्कि कम उम्र में भी घुटनों का दर्द परेशान कर सकता है. लाइफस्टाइल का ठीक ना होना, घुटनों में किसी तरह की चोट लगना, गलत तरीके से बैठना या फिर खानपान में पोषक तत्वों की कमी के चलते भी घुटनों में दर्द (Joint Pain) हो सकता है. वहीं, बहुत से लोगों को घुटनों से कट-कट की आवाज (Kat Kat Ki Awaz) आती है. घुटनों से कट-कट की आवाज आने का क्या कारण है और इस दिक्कत को कैसे रोका जा सकता है यह बता रहे हैं काइरोप्रैक्टर डॉ. हरीश ग्रोवर. डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है और बताया है कि घुटनों से कट-कट की आवाज आने की दिक्कत किन घरेलू नुस्खों को आजमाकर ठीक की जा सकती है.

घुटनों से कट-कट की आवाज आने के घरेलू उपाय | Ghutno Se Kat Kat Ki Awaz Aana | Knee Pain Home Remedies

तिल के लड्डू

---विज्ञापन---

घुटनों से कट-कट की आवाज आने की बड़ी वजह शरीर में कैल्शियम की कमी (Calcium Deficiency) हो सकती है. ऐसे में तिल के लड्डू खाए जा सकते हैं. तिल के लड्डू कैल्शियम की कमी को पूरा करते हैं.

यह भी पढ़ें – दवा बन सकती है जानलेवा! डॉक्टर ने कहा बच्चे को दवा पिलाने में कभी ना करें ये 4 गलतियां

---विज्ञापन---

रागी की रोटी

शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम देने के लिए रागी की रोटी भी खाई जा सकती है. रागी की रोटी हड्डियों को मजबूती देने का काम करती है.

अदरक खाने पर दिखेगा फायदा

घुटनों की तकलीफ दूर करने के लिए अदरक (Ginger) का सेवन किया जा सकता है. अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण घुटनों की तकलीफ को कम करने में असर दिखाते हैं. अदरक के अलावा लहसुन भी बेहद फायदेमंद साबित होता है.

सोयाबीन की बड़ी

घुटनों में कैटिलेज की दिक्कत को दूर करने के लिए सोयाबीन की बड़ी खाई जा सकती है. इसके अलावा ओट्स का सेवन भी फायदेमंद साबित होता है.

उल्टे चलने पर दिखेगा असर

अगर आपके घुटनों से कट-कट की आवाज आती है तो आपके लिए यह सिंपल सी एक्सरसाइज बेहद काम की साबित हो सकती है. आपको करना बस इतना है कि रोजाना सिर्फ 20 मिनट चलना है. लेकिन, सीधा नहीं बल्कि उल्टा चलने पर फायदा मिलेगा. आपको रोजाना 20 मिनट उल्टा चलना है. 4 से 5 हफ्तों में ही घुटनों से आने वाली कट-कट की आवाज दूर हो जाएगी और घुटने का दर्द (Ghutne Ka Dard) बेहतर होने में भी मदद मिलेगी.

ये आम नुस्खे भी हैं बेहद फायदेमंद

घुटनों के दर्द को दूर करने में कुछ नुस्खे बेहद काम के साबित हो सकते हैं, जैसे हल्दी का लेप दर्द सोखने का काम करता है. सरसों के तेल में हल्दी को हल्का पकाकर इस लेप को अगर घुटनों पर लगा लिया जाए तो घुटनों के दर्द की दिक्कत दूर हो सकती है. सरसों के तेल में लहसुन को पकाकर लगाने पर भी घुटनों की तकलीफ दूर होने में असर दिखता है. आप रोजाना मेथी के दाने भी खा सकते हैं. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर मेथी के दानों को रात के समय भिगोने के बाद अगली सुबह खाली पेट खाया जाए जो इससे दर्द दूर कम होने लगता है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – टॉयलेट से भी ज्यादा गंदी होती हैं घर की ये 5 चीजें, डॉक्टर ने बताया तबीयत बिगड़ते नहीं लगेगी देर

First published on: Oct 01, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.