---विज्ञापन---

हेल्थ

फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण क्या है? मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया Lung Cancer के शुरुआती संकेत कैसे पहचानें

Lung Cancer Treatment: फेफड़ों का कैंसर होने पर इसका कैसे पता लगाया जाता है और इस कैंसर में शरीर पर किस तरह के लक्षण नजर आते हैं यह बता रहे हैं मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार. यहां जानिए फेफड़े के कैंसर के शुरुआती लक्षण किस तरह पहचाने जा सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 29, 2025 15:26
स्टेज 1 फेफड़ों के कैंसर के क्या लक्षण हैं?

Fefde Ka Cancer: पिछले कुछ दशकों में फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहा हैं. इसीलिए फेफड़े के कैंसर का जल्द से जल्द पता लगाकर इलाज करना जरूरी होता है. इसी बारे में बता रहे हैं डॉ. अरविंद कुमार. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डॉ. अरविंद कुमार ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण (Lung Cancer Early Signs) क्या होते हैं. डॉ. अरविंद कुमार चेस्ट सर्जरी स्पेशलिस्ट हैं, उन्होंने एमबीबीएस और एमएस AIIMS से किया है और मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम में इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी, चेस्ट ओनको-सर्जरी एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन के चेयरमेन हैं. यहां जानिए डॉक्टर ने फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या बताए हैं.

फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण क्या है

डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि फेफड़े के कैंसर के लक्षण बहुत सारे हो सकते हैं और कई बार कोई लक्षण नहीं नजर आता. जब व्यक्ति मेडिकल चेकअप के लिए या किसी और कारण से चेस्ट एक्सरे या सीटी स्कैन कराता है तो उसके बाद इंवेसिटेगेशन करने पर फेफड़ों के कैंसर का पता चलता है. इसे एसिस्टेमेटिक या इंसिडेंटली डिटेक्टेड फेफड़े का कैंसर कहते हैं जिसे शुरुआती स्टेज (Early Stage) में पकड़ा जा सकता है. लेकिन, जब ट्यूमर बढ़ता है तो उसके अलग-अलग लक्षण दिखने लगते हैं.

---विज्ञापन---

डॉक्टर ने बताया कि फेफड़ों का कैंसर होने पर सबसे बड़ा और सामान्य लक्षण होता है खांसी जो जाती नहीं है. इसका मतलब है लगातार खांसी होना या खांसी के साथ ही खून आने लगना. यह फेफड़ों के कैंसर का एक बड़ा लक्षण होता है. डॉक्टर का कहना है कि अगर खांसते हुए एक बूंद भी खून आ रहा है तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना जरूरी है. फेफड़ों के कैंसर में बाकी सभी लक्षण बाद की स्टेज में नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें – किडनी की बीमारी में नाखून कैसे दिखते हैं? यहां जानिए किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं

---विज्ञापन---

फेफड़ों के कैंसर का इलाज कैसे होता है?

शुरुआती स्टेज में फेफड़ों का कैंसर होने पर सर्जरी की जाती है. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अगर फेफड़े का कैंसर सीमित है या छाती की ग्रंथियों में गया है तो उस हिस्से को पूरी तरह निकाल दिया जाता है. शुरुआत में कैंसर शरीर के बाकी हिस्सों में नहीं फैलता है इसीलिए फेफड़े के कैंसर वाले हिस्से को सर्जरी से निकाल देने पर कैंसर ठीक हो जाता है. बाद में रिपोर्ट्स देखने के बाद कीमोथेरैपी की जरूरत भी पड़ सकती है, लेकिन प्राइमेरी ट्रीटमेंट सर्जरी है.

सर्जरी के अलावा, रेडिएशन थेरैपी, कीमोथेरैपी या सिस्टेमेटिक थेरैपी और टैबलेट्स देकर की जाने वाली टार्गेटेड थेरैपी से फेफड़े के कैंसर का इलाज (Lung Cancer Treatment) होता है.

क्या फेफड़ों का कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है?

फेफड़े के कैंसर में अगर ट्यूमर शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक फैल जाता है तो इसमें हमेशा के लिए कैंसर ठीक होना मुमकिन नहीं है. डॉक्टर ने बताया कि अगर पूरे शरीर में कैंसर की सेल्स एक बार फैल गईं तो वो कभी ना कभी एक्टिव जरूर हो जाती हैं. इसीलिए फेफड़े के कैंसर का शुरुआती लक्षण में इलाज जरूरी है क्योंकि इसमें इलाज संभव है.

यह भी पढ़ें – जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? यहां जानिए कैसे होती है Tongue Cancer की पहचान

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 29, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.