---विज्ञापन---

Diabetes के मरीज भूलकर न पीएं इन 3 फलों का जूस, ये 3 ड्रिंक होंगे फायदेमंद

Diabetes Causes: शुगर के लेवल को नियंत्रित रखना जरूरी होता है क्योंकि खून में शुगर बढ़ने से डायबिटीज हो सकता है। आइए डाइटीशियन से जानते हैं कि कौन से फल या सब्जी का जूस पीना लाभदायक हो सकता है।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 28, 2024 09:34
Share :
Diabetes Causes
फोटो क्रेडिट-freepik

Diabetes Causes: डायबिटीज की बीमारी में हमें खान-पान का खास ख्याल रखना पड़ता है। फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट हमें सेहतमंद रहने के लिए रोजाना फल खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या हर फल का जूस पीना फायदेमंद होता है? खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों को कौन-कौन से फूड्स का रस निकाल कर पीना चाहिए? आपने अक्सर देखा होगा कि लोग संतरे जैसे फलों का जूस निकालकर पीना पसंद करते हैं लेकिन आप शायद इस बात से अनजान होंगे कि शुगर के मरीजों को इन फलों का रस सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। चलिए जानते हैं डाइटीशियन की इस पर क्या राय है।

डाइटीशियन की एडवाइस

डाइटीशियन डॉक्टर शिल्पा अरोरा एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं, जहां वे सेहत से जुड़ी टिप्स लोगों के साथ शेयर करती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ फलों के जूस शुगर के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं, खासकर ऐसे फल जिनमें ज्यादा मात्रा में चीनी और फाइबर होता है। दरअसल, ऐसा होता है कि फाइबर वाले फलों को अगर हम जूस के रूप में खाते हैं, तो उनमें सिर्फ चीनी रह जाती है। इसलिए ऐसे जूस का सेवन करना किसी भी लिहाज से सेहत के लिए बेनेफिशियल नहीं हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या?

किन फलों का जूस नहीं पीते?

ऑरेंज- संतरे का जूस फाइबर के बिना तैयार किया जाता है, जिससे इसमें शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। हालांकि, संतरे में विटामिन-C और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं, लेकिन इसका जूस शुगर लेवल बढ़ा सकता है। इसलिए संतरे को फल के रूप में सीधे खाना ही सेहत के लिए लाभकारी होगा।

---विज्ञापन---

अनानास- पाइनएप्पल का जूस भी शरीर में शुगर के लेवल को बढ़ा सकता है। वैसे तो, यह फल भी विटामिन-सी का सोर्स होता है। लेकिन इसे निचोड़कर जूस निकालना और पीना सिर्फ बॉडी में शुगर लेवल को बढ़ा सकता है, इसलिए पाइनएप्पल को भी सीधे फल के रूप में खाना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Arora (@dr.shilpaarora)

सेब- एन एप्पल इट्स अ डे, कीप्स फ्रॉम डॉक्टर अवे, इसका मतलब होता है कि अगर आप रोजाना दिन में 1 सेब खाते हैं, तो ये आपकी बीमारियों से दूर रखता है। जी हां, ऐसा सच भी है, लेकिन सेब का रस आजकल इतना कॉमन हो गया है कि लोग इसे पीना काफी पसंद करने लगे हैं। मगर आपको बता दें कि एप्पल का जूस पीना भी शरीर के लिए हानिकारक है। सेब को भी फल के रूप में खाना चाहिए।

इन चीजों का जूस पीना फायदेमंद

  • डाइटीशियन बताती हैं कि अदरक का जूस पीना शुगर के मरीजों व सभी लोगों के लिए फायदेमंद होता है। इसका रस ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करता है।
  • लौकी का जूस भी पिया जा सकता है। यह सब्जी पानी से भरपूर होती है, जो हाइड्रेशन कंप्लीट करती है और इंसुलिन के स्तर को बढ़ने नहीं देती है।
  • खीरा- डाइटीशियन के अनुसार, खीरे में पुदीना के पत्ते और काला नमक मिलाकर इसका जूस निकाला जाए और पिएं, तो यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 28, 2024 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें