CPR Helpful During Heart Attack: आजकल आए दिन हार्ट अटैक से किसी न किसी की मौत की खबर आ रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक से होने वाली कई मौतों को एक छोटे से प्रयास के साथ कम किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं CPR की, जिसके बारे में हर अस्पताल की दीवारों पर जानकारी दी होती है। अक्सर लोग CPR के बारे में जानते तो हैं, लेकिन उन्हें सही ढंग से इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है या फिर वह इसे करने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं। आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आखिर CPR होता क्या, क्यों जरूरी है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
CPR देकर डॉक्टर ने बचाई मरीज की जान
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में एक महिला प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के दौरान अचानक बेहोश होने लगती है। महिला को बेहोश होता देख तुरंत डॉक्टर खड़ा हो गया और महिला को CPR देने लगा। डॉक्टर की कोशिश सफल रही और महिला को होश आ गया। इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि आखिर CPR जरूरी क्यों हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज को डायग्नोस कैसे करें? स्टडी में मिला जवाब
क्या होता है CPR और क्यों है जरूरी
बता दें कि CPR एक तरह का फर्स्ट एड है, जिसका इस्तेमाल दिल का दौरा पड़ने के बाद किया जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट अटैक आने के बाद के पहले एक घंटे के भीतर किसी मजीर को CPR दिया जाता है, तो उसकी जान बचाने की उम्मीद बढ़ जाती है। CPR का मतलब कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन है। CPR एक मेडिकल प्रोसेस है, जिसमें मजीर के सीने को बार-बार दबाया जाता है और मुंह से सांस दी जाती है।
सड़क पर व्यक्ति को आया हार्ट अटैक
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की सड़क पर एक आदमी को हार्ट अटैक आ गया था और वह सड़क पर ही गिर गया। उस समय मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने तुरंत उसे CPR दिया। जिससे उस व्यक्ति की जान बच गई।
Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।