---विज्ञापन---

हेल्थ

Covid-19 Cases In India: कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नया अपडेट, 7154 केस हुए दर्ज

Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 7154 हो चुकी हैं। महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में मौत के नए मामले भी सामने आए हैं। वहीं, लखनऊ में और ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jun 12, 2025 15:45

Corona Cases In India: भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7154 हो चुकी है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार हालातों पर निगरानी बनाए हुए हैं। विभिन्न राज्यों से कोविड से संबंधित मौतों की जानकारी भी सामने आई है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि पहले से बीमार लोगों को कोरोना का रिस्क ज्यादा है।

कहां कितनी मौतें?

महाराष्ट्र से एक 43 वर्षीय पुरुष की मौत रिपोर्ट की गई है, जो इम्यून सिस्टम से कमजोर था और RVD से पीड़ित था। उसे सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द जैसे लक्षण थे। वहीं, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत हुई, जिनमें एक महिला को डायबिटीज, हाई बीपी और किडनी की गंभीर बीमारी थी। केरल से तीन मौतें दर्ज की गई हैं। सभी मरीज बुजुर्ग थे और उन्हें हृदय, फेफड़े और डायबिटीज से जुड़ी बीमारियां भी थीं।

---विज्ञापन---

ग्वालियर में नए मामले

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कोविड-19 के 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क का प्रयोग करें, हाथों की सफाई बनाए रखें और भीड़-भाड़ से बचें। बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। कोरोना से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ…

 

---विज्ञापन---
14:16 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: नोएडा में कोरोना मरीजों की हुई रिकवरी

Corona LIVE Cases In India: कोरोना से संक्रमित मरीजों को लेकर नोएडा से बड़ी राहत की खबर सामने आई है। यहां 166 मरीज ठीक हुए हैं।

12:58 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: कोरोना से कर्नाटक में मौतें

Corona LIVE Cases In India: बुधवार को कर्नाटक में कोरोन से 2 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। सीएम ने कल कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी।

12:33 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: इंदौर में सुपर एक्टिव हुआ कोरोना

Corona LIVE Cases In India: मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का कहर बरप रहा है। यहां इंदौर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 79 हुई है और 2 की मौत हो चुकी है।

11:56 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: 8000 के पास कोरोना मरीज!

Corona LIVE Cases In India: हेल्थ मिनिस्ट्री ने अपडेट किया कोरोना का लेटेस्ट आंकड़ा। देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 7154।

10:56 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: गुजरात में क्वारंटीन अनिवार्य

Corona LIVE Cases In India: गुजरात में 1 हफ्ते में 30 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यहां सर्दी-खांसी होते ही लोगों को क्वारंटीन की सलाह दी है।

09:57 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: गाजियाबाद में मिले नए मामले

Corona LIVE Cases In India: गाजियाबाद में मिले कोरोना के 7 नए केस, जिले में कुल मामले हुए 70 मरीज।

09:18 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: देश में 7000 के पार केस, 74 मौतें

Corona LIVE Cases In India: ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के टोटल केस 7121 दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

09:02 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: करनाल में मिले मरीज

Corona LIVE Cases In India: करनाल में भी एक पुरुष और 1 महिला को कोरोना हुआ है। हालांकि, दोनों के ही लक्षण माइल्ड है।

08:44 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: गुरुग्राम में 100 के पार केस

Corona LIVE Cases In India: हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। यहां मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है।

08:27 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: झारखंड में 24 घंटों मं 7 नए मरीज

Corona LIVE Cases In India: झारखंड में कोरोना के 27 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 7 केस की पॉजिटिव रिपोर्ट है।

07:51 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: लखनऊ में कोरोना के नए केस

Corona LIVE Cases In India: यूपी में इस समय कई जिलों से कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि की जा रही है।राजधानी लखनऊ में मेडिकल डिपार्टमेंट से बुधवार को नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

07:49 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: हरियाणा के भिवानी जिले में बढ़ रहा कोरोना का रिस्क

Corona LIVE Cases In India: हरियाणा भी धीरे-धीरे कोरोना स्पॉट बनता जा रहा है। अब यहां के भिवानी जिले से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

07:42 (IST) 12 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: ग्वालियर में कोरोना

Corona LIVE Cases In India: ग्वालियर में बुधवार को कोरोना से 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

First published on: Jun 12, 2025 07:41 AM

संबंधित खबरें