---विज्ञापन---

Cholesterol: लाइफस्टाइल में 5 बदलावों से बढ़ता कोलेस्ट्रॉल होगा कम! जानिए

Cholesterol Improve Tips: कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से मोटापा, स्किन समस्या, वजन का बढ़ना आदि कारण हो सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य बीमारी के होने का भी खतरा रहता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 9, 2023 09:52
Share :
cholesterol levels, cholesterol normal range, cholesterol foods,, cholesterol test, hdl cholesterol, symptoms of high cholesterol in females, cholesterol symptoms, cholesterol structure, how to reduce cholesterol in 30 days, what reduces cholesterol quickly naturally, how to reduce cholesterol in 7 days naturally 40 foods to lower cholesterol, foods to avoid with high cholesterol, how to reduce cholesterol without medication, how to reduce ldl cholesterol, diet to lower cholesterol, कोलेस्ट्रॉल

Cholesterol Improve Tips: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल के लक्षण काफी आम होते हैं जिससे इसके बारे में जल्दी पता नहीं लगाना लगाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इसका बढ़ना हमारे दिल के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से कई बीमारियों के होने का भी खतरा रहता है। मोटापा, त्वचा का काला होना, अधिक पसीना आना, सीने में दर्द, पैर में दर्द आदि कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के लक्षणों में से एक हैं।

कोलेस्ट्रॉल को कम करना सिर्फ और सिर्फ आपके लाइफस्टाइल पर निर्भर है। कुछ बदलावों को करके आप अपने कोलेस्ट्रॉल में सुधार ला सकते हैं। डेली लाइफ में किए गए छोटे-छोटे से बदलाव आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद कर सकता है। आइए लाइफस्टाइल में किए जाने वाले उन 5 बदलावों के बारे में जानते हैं जिन्हें अपनाकर आप कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या है कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना? जानें लक्षण और इसे तेजी से कम करने के रामबाण उपाय

एक्सरसाइज और योग करना जरूरी

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ-साथ सेहतमंद रहने के लिए आपको रोजाना योग या एक्सरसाइज को अपनाना चाहिए। डेली नहीं तो कम से कम हफ्ते में 3 से 4 दिन तो कोई फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें। हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol HDL) के दौरान आपको खानपान के साथ अपने फिजिकल एक्टिविटी पर भी जरूर गौर करना चाहिए।

---विज्ञापन---

अच्छा खानपान जरूरी

अपनी डाइट में बदलाव करके भी आप कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। साथ ही अपने दिल की सेहत में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक फैटी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। रेड मीट, फुल क्रीम डेयरी प्रोडक्ट आदि का सेवन न करें। इसके अलावा जिन भोजन में तेल-मसाला ज्यादा हो उनका भी सेवन न करें। ट्रांस फैट की चीज जैसे- पैकेट फूड का सेवन न करें।

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे- सैल्मन, मैकेरल, हेरिंग, अखरोट और अलसी आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप राजमा, नाशपाती, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, दलिया और सेब जैसे घुलनशील फाइबर का सेवन कर सकते हैं। वीडियो के माध्यम से जानिए किन 5 चीजों को खाने से बढ़ता कोलेस्ट्रॉल कम किया जा सकता है?

वजन करें कम

अगर आपका वजन ज्यादा है या बढ़ता जा रहा है तो कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना आम बात है। हालांकि, ये सेहत के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है। मोटापे (Lose Weight Tips) के साथ कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना दिल की बीमारी का खतरा काफी ज्यादा हो सकता है। यहां तक कि ये हार्ट अटैक आने का कारण भी हो सकता है। इसलिए सबसे पहले अपने वजन को कम करने की कोशिश करें, जिससे बढ़ता कोलेस्ट्रॉल भी कम हो सकता है।

धूम्रपान छोड़ना भी जरूरी

एचडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए धूम्रपान छोड़ना भी काफी जरूरी है। इसका सेवन करना सिर्फ आपके फेफड़ों के लिए नहीं बल्कि दिल की सेहत के लिए भी हानिकारक साबित होता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ सकता है। धूम्रपान छोड़ने के 3 महीनों में ही आप खुद में बदलाव देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें- अर्जुन की छाल से बनी चाय स्किन के लिए बड़ी फायदेमंद! जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

शराब का सेवन भी सही नहीं

अगर आप शराब पीते हैं तो ये भी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। इसके सेवन से भी कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है। अगर आपके लिए शराब का सेवन पूरी तरह से बंद करना मुश्किल है तो इसे कम करने की कोशिश करें। हद से ज्यादा शराब का सेवन दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर आदि का कारण बन सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 09, 2023 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें