---विज्ञापन---

हेल्थ

Cancer Symptoms: महिलाओं में दिखते हैं कैंसर के 7 संकेत; जानें लक्षण, बचाव और इलाज

Cancer Symptoms: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खतरे से बचना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए इस बीमारी के शुरुआती संकेतों को पहचानना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि कई बार समय पर बीमारी का पता न चलने से जान का खतरा भी बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती  संकेत क्या-क्या हो सकते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Feb 21, 2025 13:02
Cancer Symptoms
Cancer Symptoms

Cancer Symptoms: कैंसर का खतरा हर रोज बढ़ता जा रहा है खास करकेो महिलाओं में और इससे बचने के लिए शुरुआती संकेतों को पहचानना बहुत जरूरी है। वैसे तो कैंसर कई तरह के होते हैं, जिसमें से एक ओवेरियन कैंसर भी है। जिसके संकेतों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कई बार इसके लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं। संभावित लक्षण विशेष रूप से खाने के दौरान या उसके तुरंत बाद नजर आते हैं, जो इससे बचने में आपकी मदद कर सकते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, केवल 20 प्रतिशत ओवेरियन कैंसर शुरुआती अवस्था में पाए जाते हैं। आंकड़े बताते हैं कि जब ओवेरियन कैंसर का समय पर पता चल जाता है तो 94 प्रतिशत मरीजों को इलाज के बाद पांच साल से ज्यादा समय तक जीने के लिए मिल जाता है। आइए जानते हैं कि इसके क्या-क्या संकेत हो सकते हैं।

क्या है ओवेरियन कैंसर

ओवेरियन कैंसर ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है। इसे अंडाशय या डिम्बग्रंथि का कैंसर भी कहा जाता है। ये तब होता है जब अंडाशय या फैलोपियन ट्यूब में असामान्य कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और ट्यूमर बन जाते हैं। शरीर में इस कैंसर की कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं और ये शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Health Tips: हर रोज आपने खाने में करें इस तेल को शामिल, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट रहेंगे हेल्दी

ओवेरियन कैंसर के संकेत

1. मेनोपॉज के बाद भी योनि से ब्लीडिंग

---विज्ञापन---

2. पेट या योनी में दर्द

3. अचानक वजन घटना

4. बार-बार पेशाब लगना

5 भूख न लगना या खाने के तुरंत बाद पेट भरा हुआ महसूस होना

6  कब्ज, दस्त या अपच

7. थकान और पीठ दर्द

कैसे करे बचाव

1. नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।

2. धूम्रपान और शराब से परहेज करें।

3. गर्भनिरोधक गोलियां लें।

4. नियमित रूप से ब्लड में कैल्शियम का टेस्ट कराएं।

5. ट्यूबल लिगेशन या हिस्टेरेक्टॉमी कराएं।

ओवेरियन कैंसर का इलाज

आमतौर पर ओवेरियन कैंसर का निदान करने के लिए शुरू में ब्लड टेस्ट और स्कैन से किया जाता है। ओवेरियन कैंसर के लिए प्राथमिक उपचार सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन  थेरेपी है, जो किसी डॉक्टर के संयोजन में दिया जाता है। ओवेरियन कैंसर के लिए मानक उपचार निदान के लिए सर्जरी, स्टेजिंग और ट्यूमर डीबुलिंग या कीमोथेरेपी के बाद साइटोडेक्शन है।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 3 मसालों को करें डाइट में शामिल

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Feb 21, 2025 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें