---विज्ञापन---

‘कलेजा फट गया जब बेटियों को कैंसर होने का पता चला’; एक मां की आपबीती सुनकर दहल जाएगा दिल

Cancer Disease: कैंसर को सबसे खतरनाक बीमारी के तौर पर देखा जाता है। किसी घर में कोई एक भी कैंसर का पेशेंट हो तो घर की खुशियों में ग्रहण सा लग जाता है। आज जिसकी महिला की हम बात कर रहे हैं उसकी दो मासूम बेटियां कैंसर से पीड़ित थीं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 14, 2024 10:21
Share :
Cancer Disease
सांकेतिक तस्वीर

Cancer Disease: लोगों को अक्सर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, ताकि शरीर को रोगों से मुक्त रखा जा सके। कई बार खाने पीने की गलत आदतों से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का भी खतरा बढ़ जाता है। लेकिन क्या हो जब मासूम बच्चे इस खरतनाक बीमारी का शिकार हो जाएं? एक ऐसा परिवार है जहां पर दो सगी बहनों को बचपन से ही कैंसर है। बच्चियां जो अभी बोल भी नहीं सकती थीं, उनके साथ ये क्यों हुआ? उनकी मां ये सवाल हमेशा करती हैं।

दो बहनों को हुआ कैंसर

क्लेयर नाम की महिला के दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कैया जो अभी 5 साल की है। कैया के जन्म के कुछ समय बाद ही उसको किडनी में कैंसर होने का पता तब चला। क्लेयर का कहना है कि जब उनको इस बारे में पता चला तो उनके मुंह से आवाज नहीं निकल पा रही थी। लग रहा था मानों उसकी जान निकल रही है। इस वक्त कैया सिर्फ 5 महीने की थी। इसके बाद कैया का इलाज शुरू किया गया। बच्ची की मां का कहना था कि कीमोथेरेपी करानी पड़ी, जिससे बाद उसकी हालत खराब होती गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कई बीमारियों का रामबाण इलाज है लौंग! 3 दिन इस चीज के साथ मिलाकर खाने से होंगे गजब के फायदे

क्लेयर बताती हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मैं यह न सोचूं कि हम ही क्यों? मेरे बच्चों के साथ ही ऐसा क्यों हुआ? इस परिवार को पहला झटका जुलाई 2019 में लगा जब क्लेयर को पांच महीने की कैया का पेट फूलने लगा। इस दौरान कैया का पेट मेंढक की तरह फूलने लगा था। हालांकि कैया की दो सर्जरी की गई, जिनमें से ज्यादातर गुर्दे को निकाल दिया गया।

---विज्ञापन---

दूसरी बेटी को भी हुआ कैंसर

कैया की देखभाल के दौरान ही क्लेयर ने अपनी दूसरी बेटी मैगी मै को जन्म दिया। मैगी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है। शुरू में डॉक्टर ने कहा उसको वेंटिलेटर पर रखना होगा। अगली सुबह पता चला कि मैगी को भी कैंसर है। इसके बाद मैगी की कीमोथेरेपी का सामना करना पड़ा। इस दौरान हमको सिर्फ हमको ये लग रहा था कि पता नहीं कि वो कब तक जिंदा रहेगी। इस बीच मैगी बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गई। क्लेयर कहती हैं कि मेरी बेटी बहुत बहादुर थी उसने अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ी जिसमें उसकी जीत हुई।

ये भी पढ़ें: Ear Infection का मिनटों में होगा इलाज! एक्सपर्ट ने किया घरेलू नुस्खे का खुलासा

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Oct 14, 2024 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें