---विज्ञापन---

Silent Killer है ये बीमारी, पहला स्ट्रोक ही जानलेवा, 5 लक्षण देखें और बचाव करें

Silent Brain Stroke: साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक की वजह भी स्ट्रोक जैसे ही होते हैं लेकिन इसके लक्षण बिलकुल नजर नहीं आते हैं, जिसके कारण इसका पता लगाना मुश्किल होता है। कैसे लगाएं इसका पता और बचाव कैसे करें,जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 19, 2023 13:04
Share :
treatment for silent stroke,signs of a silent stroke in a woman,life expectancy after silent stroke,what are signs of a silent stroke?what happens after a silent stroke,silent stroke mri,are silent strokes dangerous.what does a silent stroke feel like
Silent Brain Stroke

Silent Brain Stroke: साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक दिमाग की नसों में क्लॉटिंग होने के कारण होता है। जब दिमाग के सेल्स तक ऑक्सीजन न पहुंच पाने के कारण इससे ब्रेन डैमेज होता है। इसे साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसके कोई लक्षण दिखते नहीं हैं। ऐसा दिमाग के एक छोटे से भाग पर असर कर सकता है। इसी वजह से इसका पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है और अक्सर इसका पता ब्रेन स्कैन के दौरान ही चलता है।

जब दिमाग में कोई टिशु डैमेज या कोई घाव नजर आता है। इसे साइलेंट सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (Silent Cerebrovascular Accident) भी कहते हैं। ज्यादातर साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक बड़े-बुजुर्गों में होता है। इसलिए कुछ लक्षण दिखते भी हैं तो लोग इन्हें एजिंग का हिस्सा मानकर अनदेखा कर देते हैं। किसी को साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक होने पर कुछ संकेत दिख सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये कुछ संकेत

  • सांस लेने में दिक्कत होना।
  • संतुलन नहीं बन पाता है।
  • अचानक मूड में चेंज आना।
  • सोचने की ताकत कम होना।
  • याददाश्त कमजोर होना।
  • थोड़ी बहुत देर के लिए चेहरे या हाथों-पैरों का सुन्न पड़ना।

ये भी पढ़ें- एक मीठा फल, जिसके पत्ते का जूस रोज पिएंगे तो शरीर में देखने को मिलेंगे 6 बदलाव

साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक का प्रभाव

  • डिमेशिंया
  • एंग्जाइटी
  • डिप्रेशन
  • याददाश्त कमजोर होना
  • बैलेंस न बन पाना

उपचार

इसमें लक्षण न दिखने की वजह से पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए कुछ लोगों को पता नहीं चल पाता है कि उन्हें स्ट्रोक भी आया था। हालांकि किसी और वजह से ब्रेन स्कैन कराने पर पता चलता है कि वे कभी इसके शिकार बने हैं। इसलिए डॉक्टर से मिलें और उपचार लें, ताकि भविष्य में यह परेशानी न हो।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक और कैंसर का ‘रामबाण’ इलाज, कंटीली झाड़ियों में उगने वाला ‘फल’, सिर्फ 4 महीने मिलता

बचाव कैसे करें

  • बीपी कंट्रोल रखें।
  • खाने में कम नमक खाएं।
  • वजन कंट्रोल में रखें।
  • स्मोकिंग न करें।
  • डायबीटिज मरीज अपना शुगर लेवल मैनेज करें।
  • कोलेस्ट्रॉल कम करें
  • एक्सरसाइज करें

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 19, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें