---विज्ञापन---

एक मीठा फल, जिसके पत्ते का जूस रोज पिएंगे तो शरीर में देखने को मिलेंगे 6 बदलाव

Papaya Leaf Juice Benefits: पपीते की पत्तियों के सेहत को कई लाभ मिलते हैं, इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और इसके हर हिस्से का प्रयोग किया जा सकता है। आज आपको पपीते की पत्तियों के जूस के फायदों के बारे में बताते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 19, 2023 10:39
Share :
side effects of papaya leaf juice,benefits of pawpaw leaves sexually,papaya leaves benefits for platelets,papaya leaf juice benefits in hindi,how to make papaya leaf juice,papaya leaf benefits,how to make papaya leaf juice for platelets,pawpaw leaves and fertility
Image Credit: Freepik

Papaya Leaf Juice Benefits: पपीता पोषण से भरपूर होता है, ये तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पपीते की पत्तियों के कितने फायदे भी हमारी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। क्या आप नहीं जानना चाहेंगे इसके पत्ते के रस के फायदों के बारे में? आपको बता दें, पपीते के पत्तों का जूस कई गंभीर बीमारियों के उपचार में प्रयोग किया जा सकता है। पपीता के पत्तों में भरपूर विटामिन ए, सी, ई, के, और बी की हाई मात्रा मौजूद है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। चलिए पपीता के पत्तों का जूस पीने के गुणकारी फायदों के बारे में जान लेते हैं।

इन चीजों में मिलता है फायदा

डेंगू- पपीते के पत्तों के रस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल डेंगू के बुखार, थकान, सिरदर्द, स्किन पर चकत्ते और वोमिटिंग से राहत के लिए किया जाता है। कई गंभीर मामलों में यह प्लेटलेट्स लेवल को सही कर सकता है।

---विज्ञापन---

हेल्दी पाचन- पाचन से जुड़ी सभी लक्षणों को जैसे गैस, सूजन और हार्ट बर्न को कम करने के लिए जाना जाता है। पपीते के पत्तों में भरपूर फाइबर होता है, जो पाचन के लिए सही काम करता है। यह प्रोटीन और अमीनो एसिड को पचाने के लिए बड़े-बड़े प्रोटीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ सकता है।

एंटी इंफ्लेमेटरी गुण- इसके जूस का प्रयोग मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों के दर्द के साथ-साथ अंदर और बाहरी चीजों के इलाज के लिए किया जाता है। पपीते का पत्ता गठिया के साथ पैरों की सूजन को कम कर सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्यों खराब होता है पेट? जानिए क्या खाएं और क्या नहीं कि फूड पॉइजनिंग से हो बचाव

बालों को बढ़ाने में कारगर- पपीते के पत्ते का जूस पीने से बाल बढ़ाते हैं, लेकिन यह साबित करने वाले प्रमाण बहुत कम हैं। इसके एंटीऑक्सिडेंट से भरे जूस से ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने और बालों में सुधार करता है।

डायबिटीज- डायबिटीज मरीजों के लिए पपीते का जूस काफी गुणकारी माना जाता है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए किसी दवा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

पीरियड्स- महिलाओं को अक्सर पीरियड्स के टाइम कई परेशानियां होती हैं। पीरियड्स की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पपीते के पत्तों का काढ़ा बना आप पी सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 19, 2023 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें