---विज्ञापन---

किस वजह से होता है बालतोड़, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

Boils Causes: अक्सर स्किन पर फुंसी की परेशानी होती रहती है। ऐसी ही एक परेशानी है बालतोड़ यानी बाल टूटने से होती है। ये काफी दुखदाई होती है। बालतोड़ एक प्रकार का स्किन इंफेक्शन है, जो बालों के रोम में पैदा होता है। ये मुंहासे जैसा ही दिखता है, और रेड कलर के रूप में […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 19, 2023 18:23
Share :
what is your body lacking when you get boils,pictures of boils,pictures of boils on private area boils treatment,can stress cause boils,what causes boils on buttocks,antibiotics for boils,why do i keep getting boils
boils causes

Boils Causes: अक्सर स्किन पर फुंसी की परेशानी होती रहती है। ऐसी ही एक परेशानी है बालतोड़ यानी बाल टूटने से होती है। ये काफी दुखदाई होती है। बालतोड़ एक प्रकार का स्किन इंफेक्शन है, जो बालों के रोम में पैदा होता है। ये मुंहासे जैसा ही दिखता है, और रेड कलर के रूप में होता है। बालतोड़ की परेशानी हाथ और पैरों के तलवे छोड़कर, स्किन पर कहीं भी दिखाई दे सकता है।

बालतोड़ के कितने प्रकार होते हैं

बड़ा फोड़ा- यह स्किन का एक संक्रमण होता है, जिसमें हेयर फॉलिकल्स का एक पूरा ग्रुप होता है। जहां ये होता है, वहां गांठ बन जाती है।

---विज्ञापन---

हिड्राडेनाइटिस सुपराटीवा- ये स्किन का रोग है, इसमें मवाद से भरा फोड़ा बन जाता है और साथ ही दर्द होता है। ये परेशानी अंडरआर्म्स और जांघ में ज्यादातर होती है।

पायलोनिडल सिस्ट- इसमें बालों के रोम के चारों तरफ सिस्ट बन जाती है और अगर संक्रमण फैल जाए तो यह फोड़ा का रूप लेता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बार-बार हो रहा है सर्दी जुकाम, तो ये हो सकते हैं बड़े कारण! खानपान में ऐसे करें बदलाव

बालतोड़ के कारण

  • स्किन का रखरखाव अच्छे से न करना
  • बाल का टूटना
  • शेविंग करने के टाइम
  • टाइट कपड़े वियर करना
  • दवाओं की वजह से भी होता है
  • ज्यादा वजन

लक्षण

  • स्किन पर मटर के जैसा साइज होना
  • फोड़े में वाइट या पीला मवाद होना
  • फोड़े से मवाद का बह जाना
  • थकान होना
  • फीवर होना
  • फोड़ा होने से पहले खुजली होना
  • स्किन का लाल होना

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 19, 2023 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें