---विज्ञापन---

हेल्थ

शरीर से आने वाली बदबू में छिपे बीमारियों के संकेत, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Body Smell Problems: शरीर से बदबू आना एक आम समस्या है। ये हर किसी के साथ हो सकती है क्योंकि ये एक नॉर्मल बॉडी एक्टिविटी है। पसीना आना या फिर साफ-सफाई का ख्याल न रखने से ये हो सकता है। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि बॉडी से आने वाली दुर्गंध बीमारी का भी इशारा कर सकती है? अगर नहीं, तो आज जान लीजिए।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 21, 2025 11:32

Body Smell Problems: क्या आपको भी शरीर से बहुत ज्यादा बदबू आने की समस्या है? हालांकि, ये दिक्कत कई लोगों को हो सकती है। इसके कुछ सामान्य कारण नहाने से बचना, ज्यादा पसीना आना या शरीर में बहुत ज्यादा नमक है। मगर नहाने, परफ्यूम या स्प्रे इस्तेमाल करने के बाद भी बदबू आना सही संकेत नहीं होता है। ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। स्कॉटिश रिटायर्ड नर्स जॉय मिल्ने बताती हैं कि हमारी सांसों में भी कुछ तत्व होते हैं, जो केमिकल जैसे होते हैं। इनसे बदबू आती है और कई बार ये दुर्गंध बड़ी-बड़ी बीमारियों के संकेत के रूप में दिखाई देती है।

रिसर्च में हुआ खुलासा

शरीर से आने वाली बदबू कई गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकती है। ये गंध न सिर्फ संक्रमण या हॉर्मोनल इंबैलेंस का संकेत देती है बल्कि यह डायबिटीज, लिवर डिसऑर्डर और यहां तक कि कुछ तरह के कैंसर की ओर भी इशारा कर सकती है। बीबीसी की रिपोर्ट में इस रिसर्च के बारे में बताया गया है जिसमें साइंटिस्ट प्रोफेसर पर्डिता बैरन ने बताया है कि पार्किंसन होने से पहले हमारे शरीर में बदबू आती है, जो बहुत असहनीय होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- देश के युवाओं में बढ़ रहे सिर और गले के कैंसर के मामले, जानें लक्षण और बचाव

शरीर से बदबू आने के कारण

पसीना आना- अगर किसी के शरीर में बहुत पसीना निकलता है तो उनके शरीर से दुर्गंध आती है।

---विज्ञापन---

खानपान- बहुत ज्यादा मांस, जंक फूड या प्याज-लहसुन का सेवन करने से भी बॉडी का तापमान बढ़ता हैं और पसीना ज्यादा आता है।

स्वच्छता की कमी- अगर कोई रोज नहाता नहीं है, गंदे कपड़े पहनता है या अपने अंडरआर्म्स और जननांगों की सफाई नहीं करता है। डॉक्टर बताते हैं कि मौसम कोई भी हो, इंसान को रोजाना नहाना चाहिए। इससे शरीर में बैक्टीरिया और गंध पैदा करने वाले फंगस को बढ़ने का मौका नहीं मिलता है।

बीमारियों का संकेत है बदबू

मलेरिया- केन्या में साल 2016 में एक स्टडी हुई थी जिसमें वहां के बच्चों के पैरों की गंध से मलेरिया से संक्रमित बच्चों की पहचान की गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं, वहां ये बदबू बीमारी को फैलाने में भी मदद कर रही थी।

कैंसर- कुछ स्टडीज में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कुत्तों की सूंघने की क्षमता का इस्तेमाल कर इंसानों के शरीर में पनपने वाले कैंसर के सेल पकड़ जा सकता है। इससे पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की पहचान करने में सफलता मिली हुई है। इसके बाद एक रियलनोज AI प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की गई है, जिसमें कुत्ते के रेस्पिरेटरी सिस्टम जैसी नाक का निर्माण किया जाएगा। इससे ये बीमारी ब्लड टेस्ट और बायोपसी के लंबे इंतजार से बच जाएगी।

पार्किंसन- शरीर में से पुरानी लकड़ी जैसी बदबू आना पार्किंसन बीमारी का लक्षण हो सकता है।

डायबिटीज- शरीर और सांसों में सड़े हुए सेब जैसी महक आना डायबिटीज की बीमारी का लक्षण होता है।

लिवर डिजीज- खराब अंडे या सल्फर की बदबू बॉडी से आ रही है तो लिवर डैमेज का इशारा है।

किडनी- शरीर से मछली जैसी महक आना किडनी फेलियर का संकेत होती है।

टीबी- अगर किसी की बॉडी से बियर या भीगे हुए कागज के गत्ते की बदबू आ रही है तो उसे टीबी हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कुत्ता काट लें तो तुरंत क्या करना चाहिए, लार शरीर में पहुंचकर कैसे बनता है जहर?

First published on: Aug 21, 2025 11:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.