---विज्ञापन---

किस समस्या के चलते भारती सिंह का हुआ ऑपरेशन? जानिए इसके शुरुआती लक्षण और बचाव

Gall Bladder Stone Symptoms: कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, इस बात की यूट्यूब पर अपने व्लॉग की हेल्प से दी है। पेट में दर्द होने के कारण उनकी सर्जरी हुई है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: May 3, 2024 18:46
Share :
gall bladder stone symptoms
पित्ताशय की पथरी के लक्षण Image Credit: Freepik

Gall Bladder Stone Symptoms: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह की तबीयत ठीक न होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका ऑपरेशन भी हुआ है। इस बात की जानकारी खुद भारती ने दी है।

दरअसल, पिछले 3 दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था। पहले तो उन्हें लगा कि पेट में गैस का दर्द है, लेकिन दर्द सहन नहीं हुआ तो टेस्ट करवाए और पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में पथरी है। गॉल ब्लैडर में पथरी के क्या हैं शुरुआती लक्षण और कैसे करें बचाव..

---विज्ञापन---

पित्ताशय की पथरी क्या है? 

बहुत से लोग गॉल ब्लैडर स्टोन से पीड़ित रहते हैं। गॉल ब्लैडर हमारे शरीर के लिवर के नीचे मौजूद होता है। इसमें पित्त (Bile) स्टोर है। इस पित्त का इस्तेमाल डाइजेशन प्रोसेस के लिए किया जाता है। गॉल ब्लैडर में कभी-कभी स्टोन हो जाती है। गॉल ब्लैडर के बाइल में कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने से स्टोन होता है।

गॉल ब्लैडर स्टोन के शुरुआती लक्षण

  • गॉल ब्लैडर में सूजन और राइट आर्मपिट में दर्द
  • पेट में दर्द
  • बुखार और जी मिचलाना
  • उल्टी होना
  • पीलिया होना
  • पेशाब का गहरा पड़ना
  • मैले रंग का मल होना
  • पसीना आना

गॉल ब्लैडर स्टोन से कैसे करें बचाव 

पानी पीना

---विज्ञापन---

अधिक पानी पीना गॉल ब्लैडर स्टोन्स के बनने के खतरे को कम कर सकता है। इसलिए दिनभर पानी पीते रहना चाहिए।

हेल्दी डाइट

प्रोटीन और हाई फाइबर फूड्स का सेवन करें। तेल और चिकनाई वाली खाने की चीजें ज्यादा सेवन न करें।

विटामिन सी

विटामिन सी रिच डाइट का सेवन करें, क्योंकि यह कैल्सियम और अन्य धातुओं को रोकता है, जो स्टोन्स के होने की संभावना को कम कर सकता है।

रेगुलर एक्सरसाइज

रेगुलर एक्सरसाइज करने से  शरीर की सेहत अच्छी रहती है और पथरी बनने की संभावना कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें-  5 संकेत जो बताते हैं Mind Detox कितना जरूरी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: May 03, 2024 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें