---विज्ञापन---

क्या सेलेब्स की खूबसूरती का राज है IV Beauty Drip? जानें इसके फायदे और नुकसान

Beauty Treatment IV Drip Therapy: ब्यूटी ड्रिप के जरिए क्या जवां बने रह सकते हैं? क्या सुंदरता बढ़ाने के लिए इंट्रावेनस थेरेपी सही है? आइए इसके नुकसान और फायदे जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 24, 2024 12:13
Share :
Beauty Treatment IV Drip Therapy
IV ड्रिप थेरेपी

Beauty Treatment IV Drip Therapy: चाहे कोई लड़का हो या फिर कोई लड़की हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए सभी अलग-अलग तरीकों को अपनाना पसंद करते हैं। खानपान से लेकर अच्छी डाइट को अपनाकर सेलेब्स जैसे खूबसूरत दिखना चाहते हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती के पीछे क्या राज है और कैसे उम्र बढ़ने के साथ खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है? कैसे ढलती उम्र में भी जवां दिख सकते हैं? इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं।

सेलेब्स की खूबसूरती का राज है IV Beauty Drip

कभी आपके मन में ऐसा सवाल आया है कि सेलेब्स की खूबसूरती एक समय के साथ ढलती नहीं बल्कि बढ़ती ही जाती है? आखिर इसके पीछे का क्या राज है? खानपान के साथ-साथ वो क्या चीजें अपना रहे हैं जिससे वो जवां दिख सके? तो आपको बता दें कि कई सेलेब्स ब्यूटी ड्रिप लगवाना पसंद करते हैं। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, रिहाना, केंडल जेनर और एडेल जैसे सेलिब्रिटी इंट्रावेनस थेरेपी को अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाते हैं। वेलनेस ड्रिप कहलाई जाने वाली इंट्रावेनस थेरेपी क्या है? इसे अपनाना क्या सही है या नहीं? ब्यूटी आईवी ड्रिप के क्या नुकसान और फायदे हैं? आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है IV Therapy?

इंट्रावेनस थेरेपी (Intravenous Therapy) को कई नाम से जाना जाता है। सुंदरता का खजाना या कहें कि शरीर में पोषण देने के लिए वेलनेस ड्रिप या ब्यूटी ड्रिप के नाम से जाने जाना वाली आईवी थेरेपी को कई मशहूर सेलिब्रिटीज अपनाते हैं। आईवी थेरेपी को स्किन केयर के लिए एक बेहतरीन तकनीक माना गया है।

Intravenous Beauty Therapy Benefits

आमतौर पर इंट्रावेनस ब्यूटी थेरेपी को खूबसूरती बढ़ाने, चिंता मुक्त होने और हेल्दी रहने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है। इस ड्रिप के जरिए शरीर में मिनरल्स, विटामिन और पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार! अपनाने होंगे 3 घरेलू नुस्खे

---विज्ञापन---

IV Drip में क्या-क्या है शामिल?

  1. जिंक (zinc)
  2. मैग्नीशियम (Magnesium)
  3. सेलेनियम (Selenium)
  4. विटामिन सी (Vitamin C)
  5. विटामिन बी1 (Vitamin B1)
  6. विटामिन बी2 (Vitamin B2)
  7. विटामिन बी3 (Vitamin B3)
  8. विटामिन बी5 (Vitamin B5)
  9. विटामिन बी6 (Vitamin B6)
  10. विटामिन बी 12 (Vitamin B12)
  11. विटामिन ई (Vitamin E)
  12. अमीनो एसिड (Amino acids)

इन सबके अलावा इसमें हाइड्रेशन फ्लूड्स (Hydration fluids) भी होते हैं। विटामिन और मिनरल्स का मिक्सअप वाली ये वेलनेस ड्रिप आपकी सुंदरता को बढ़ाने में काफी मददगार हो सकती है।

इंट्रावेनस थेरेपी के फायदे?

  1. स्किन को चमकदार बनाने में मददगार
  2. त्वचा की रंगत बदलने में मददगार
  3. दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार
  4. झुर्रियों से मुक्ति दिलवाने में मददगार
  5. स्किन मॉइस्चर की तरह काम करने में मददगार
  6. त्वचा की कोमलता को बढ़ाने में मददगार
  7. इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार है।

इंट्रावेनस थेरेपी के नुकसान?

घर पर आईवी ड्रिप को नहीं लेना चाहिए, ये खतरनाक हो सकता है। हेल्थ समेत कई स्किन एक्सपर्ट्स की ओर से भी इसे लेकर चेतावनी दी जाती है। उनके अनुसार मेडिकल कंडीशन होने पर ही आईवी ड्रिप दिया जाता है। बिना डॉक्टर के सलाह या फिर किसी प्रिसक्रिप्शन के बिना आईवी ड्रिप को नहीं लेना चाहिए। अगर कोई सुंदर दिखने या अपनी स्किन टोन को पहले से बेहतर करने के लिए आईवी ड्रिप ले रहा है तो वो अपनी सेहत को खुद हानि पहुंचा रहा है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 रुपये में दूर होगा गर्दन से लेकर कोहनी का कालापन!

डॉक्टरों की निगरानी में ही आईवी ड्रिप लेना चाहिए। अगर सही से इंजेक्ट नहीं किया जाता तो आपको इसके फायदे के बजाए नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शरीर में एलर्जी और लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो सकती है। अगर आप भी इंट्रावेनस ब्यूटी थेरेपी लेने की सोच रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से संपर्क कर सलाह जरूर लें।

नोट- ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  लाइफस्टाइल से संबंधित और खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 24, 2024 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें