अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक सोमवार रात संपन्न हुई। बैठक के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर का भूतल (राम मंदिर) दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके 15 दिनों के बाद यानी 14 जनवरी 2024 के आसपास मंदिर में भगवान राम की स्थापना की जाएगी।
अभी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर CBI का एक्शन, 33 ठिकानों पर छापेमारी
Ayodhya, UP | Ram Mandir Construction Committee's meeting is concluded. Ground floor of temple (Ram Mandir) will be ready by Dec 2023 & after 15 days i.e around 14 Jan 2024, Lord Ram will be installed in the temple: Champat Rai, General Secy, Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust pic.twitter.com/hpzbEiTXWn
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2022
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। राम मंदिर के निर्माण में कुल करीब 1800 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इससे पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया जब मंदिर का निर्माण शुरु हुआ तो अनुमान था कि इसकी लागत 400 करोड़ आ सकती है लेकिन 18 महीनें के बाद अब इसकी लागत 1800 करोड़ आ सकती है।
चंपत राय ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण की लागत अनुमानित है। इसमें अभी भी संशोधन हो सकता है। गौरतलब है कि रविवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि राम जन्मभूमि परिसर में हिंदू धर्म से जुड़ी महान विभूतियों और साधु-संतों की प्रतिमाओं को भी स्थान दिया जाएगा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें