नई दिल्ली से कुमार गौरव की रिपोर्टः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के आगरा से टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 2014 के चाय पर चर्चा के बाद, बीजेपी मिशन 2024 के लिए नया कांसेप्ट लेकर आई है। इस अभियान का मकसद जनता और कार्यकर्ताओं तक बीजेपी के संदेश पहुंचाना है।
आपको बता दें “टिफिन बैठक” के कांसेप्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कई साल पहले शुरू किया था और वो इसे काफी उपयोगी मानते हैं।
300 कार्यकर्ताओं के साथ आगरा में टिफिन खाएंगे नड्डा
लिहाजा अब बीजेपी इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू कर रही है। टिफिन पर चर्चा के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगरा के जतिन रिसॉर्ट अपने घर से टिफिन लेकर पहुचेंगे। इस दौरान करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा टिफिन खाते हुए मिशन 2024 की जीत का मंत्र भी देंगे ।
इस कार्यक्रम में अंदर क्या बात चीतहो रही है उसको गोपनीय रखा जायेगा। किसी भी नेता, कार्यकर्ता को कार्यक्रम में फोन लेकर जाने की भी इजाजत नहीं होगी। आज की बैठक में उत्तरप्रदेश के ब्रज क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्थानीय सांसद, विधायक, क्षेत्रीय और जिला स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरान सांसद और विधायकों को भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तय एजेंडे की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
जनता को 9 साल की उपलब्ध्यिां बताएंगे कार्यकर्ता
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जो एक महीने का महा जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ, उसी में इस नए कांसेप्ट को भी जोड़ा गया है। नड्डा के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत के बाद बीजेपी के सभी सांसद ,विधायक अपने अपने इलाके में कार्यकर्ताओं के “टिफिन पर चर्चा” करेंगे।
टिफिन बैठक में सभी स्तर के नेता अपने-अपने घरों से टिफिन में खाना लेकर आएंगे और एक साथ बैठकर सामूहिक तौर पर खाना खायेंगे। इस दौरान संवाद का भी दौर चलेगा। इसके पीछे एक खास मकसद छुपा है। 2024 की चुनावी लड़ाई बड़ी लड़ाई है और दस साल की सरकार के बाद ,जो कार्यकर्ता पीछे छूट जाते हैं या तबज्जो नही मिलने से नाराज होकर घर बैठ जाते हैं,उनको फिर से पार्टी के साथ जोड़ने की कवायद है।
बीजेपी के बड़े नेता टिफिन लेकर पहुंचेंगे
बीजेपी के आला सूत्रों के मुताबिक महा जनसंपर्क अभियान के बाकी कामों के अलावा पार्टी अगले 27 दिनों में देशभर के 543 लोकसभा क्षेत्रों, 4000 विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन बैठक आयोजित करेगी। पार्टी के सभी सांसद और विधायकों के अलावा बीजेपी के चुनिंदा 288 नेता जिसमे केंद्रीय मंत्री और संगठन के बड़े नेता हैं वो लोकसभा और विधानसभा प्रवास के दौरान टिफिन बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ता जोड़ो अभियान की शुरूआत माना जा रहा है।
उत्तरप्रदेश पर रहेगा फोकस
उत्तरप्रदेश से टिफिन बैठक को शुरू करने में पीछे भी खास मकसद है। दरअसल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है । आज ब्रज क्षेत्र में जेपी नड्डा के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद,अवध, काशी, पश्चिम, गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र में गृहमंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य नेताओं के भी दौरे होंगे और वो सब टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे ।