---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

केरल के श्रीजू की यूएई में लगी लाॅटरी, जीते 45 करोड़ रुपये, बोले- अब बनाऊंगा अपना घर

Kerala's Sreeju won 45 Crore lottery in UAE: यूएई में लाखों भारतीय आजीविका के लिए रहते हैं। उनमें से एक केरल निवासी श्रीजू की किस्मत अचानक बदल गई। उन्होंने लाॅटरी में किस्मत आजमाई और वे करोड़पति बन गए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Nov 17, 2023 09:24
Kerala's Sreeju won 45 lakh lottery in UAE
Kerala's Sreeju won 45 lakh lottery in UAE

Kerala’s Sreeju won 45 Crore lottery in UAE: मिडल ईस्ट के देशों में कई भारतीय रहते हैं। उनमें से कई लोग बड़ी लाॅटरी और जैकपाॅट के लिए अपनी किस्मत भी आजमाते हैं। ऐसे में यहां की तेल-गैस की कंपनी में काम करने वाले 39 साल के केरल निवासी श्रीजू ने एक लाॅटरी में अपनी किस्मत आजमाई। बुधवार को लाॅटरी खुली तो श्रीजू भी अचंभित रह गए। उन्होंने इस लाॅटरी से 45 करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें कि श्रीजू ने यह पैसे बुधवार को आयोजित महजूज सैटरडे मिलियंस ड्रॉ में जीती है।

जानकारी के अनुसार श्रीजू करीब 11 सालों से यूएई में रह रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपना घर भी नहीं बनाया था। गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में श्रीजू ने कहा कि जब मैंने अपना खाता चेक किया तो अचंभित रह गया। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए मैं महजूज के फोन का इंतजार कर रहा था। श्रीजू से पहले भी कई भारतीय यूएई में बड़ी लाॅटरी जीत चुके हैं। पिछले शनिवार को यूएई में ही केरल के सरथ सिवादासन ने 11 लाख रुपये जीते थे।

---विज्ञापन---

कई भारतीय जीत चुके हैं लाॅटरी

वहीं इसी ड्रॉ में मुंबई के मनोज भावसार ने भी 16 लाख की लाॅटरी जीती थी। वे 16 साल से अबू धाबी में इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। लाॅटरी जीतने पर भवसार ने कहा कि जब मुझे बधाई का मेल मिला तो बहुत खुश हो गया। इसके बाद मैंने मां को फोन कर लाइव ड्रॉ स्ट्रीम देखने के लिए कहा। इसके बाद जैसे ही उन्होंने मेरा नाम देखा तो वे खुशी से चिल्ला उठीं।

 

First published on: Nov 17, 2023 08:56 AM

संबंधित खबरें