---विज्ञापन---

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर! रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

Mohammad Siraj, India vs England 2nd Test: विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह किसी बल्लेबाज को खिलाने की सलाह मिली है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 31, 2024 17:54
Share :
India vs England Rajkot Test Day 4 Mohammad Siraj Pitch Condition Plan Without Ravichandran Ashwin
Mohammad Siraj IND vs ENG Rajkot Test Day 4 Plans (Image- X)

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई है। अब विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की नजर वापसी करने पर है। इस टेस्ट मैच से पहले एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्तान रोहित शर्मा को खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह नहीं बनती है और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहिए। कई भारतीय क्रिकेट फैंस को यह सलाह बेतुकी लग सकती है लेकिन इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में ऐसी ही प्लानिंग अपनाई थी और सिर्फ एक तेज गेंदबाज को खिलाया था।

पूर्व क्रिकेटर की रोहित को सलाह

जियो सिनेमा पर क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में पार्थिव पटेल ने कहा कि आपने पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का उपयोग केवल 6-7 ओवरों के लिए किया थ। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच से पहले बताया था कि अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी करने की क्षमताओं के चलते कुलदीप यादव से पहले खेले हैं। अगर आप सिराज को ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं शामिल करते। वहीं कई क्रिकेट पंडितों का कहना है कि सिराज की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर को भी मौका दिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

सिराज की जगह किसे खिलाएं

पूर्व क्रिकेटर की राय थी कि जब टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज का उपयोग केवल 6 या 7 ओवरों के लिए करते हैं तो इसका मतलब है कि आप सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे हैं। जबकि, आप 11वें खिलाड़ी के उपयोग के लिए एक बल्लेबाज को टीम में खिला सकते हैं। जिससे टीम की बैटिंग क्षमता में गहराई बढ़ेगी और बॉलिंग में भी कोई नुकसान नहीं होगा।

टीम की बल्लेबाजी लाइनअप होगी मजबूत

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज और चार स्पिनर्स का उपयोग किया था। इंग्लिश टीम से सीख लेते हुए भारत सिराज की जगह पर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकती है। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया है।

‘किसी को खिलाने का कोई मतलब नहीं’

पार्थिव पटेल ने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पास रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिन गेंदबाज होंगे और अतिरिक्त बल्लेबाज टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि अगर उनसे केवल 7 ओवर डलवाते हैं तो किसी को खिलाड़ी का कोई मतलब नहीं है।

सिराज को नहीं मिली ज्यादा गेंदबाजी

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ज्यादा गेंदबाजी नहीं मिली थी। पहली पारी में सिराज ने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 28 रन खर्च किए थे। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। वहीं दूसरी पारी में सिराज ने 7 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 22 रन खर्च किए थे। दोनों पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें- Who is Raj Limbani: भारत को मिला नया ‘Swing Master’; कौन हैं राज लिंबानी, U19 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल

यह भी पढ़ें- Mayank Agarwal Health Update: कब तक नहीं बोल पाएंगे मयंक अग्रवाल? अगले मैच से भी बाहर

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 31, 2024 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें