---विज्ञापन---

Who is Raj Limbani: भारत को मिला नया ‘Swing Master’; कौन हैं राज लिंबानी, U19 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल

Who is Raj Limbani: भारतीय टीम के नए स्विंग मास्टर राज लिंबानी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी अंदर आती तेज गेंदों से बल्लेबाजों को छका रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 31, 2024 16:42
Share :
Indian team New Swing Master Raj Limbani Inswing bowling
भारतीय टीम के नए स्विंग मास्टर राज लिंबानी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी अंदर आती तेज गेंदबाजी से तूफान मचा रहे हैं : Image Credit X

Who is Raj Limbani: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद यंग इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर सिक्स में जीत का चौका लगाया। जिसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए लगभग अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मुशीर खान ने शतक जड़ा तो सौम्य पांडे ने घातक गेंदबाजी से 4 विकेट झटके और भारत को 214 रन की बड़ी जीत दिलाई।लेकिन इसी मैच में सिर्फ दो विकेट लेने वाले राज लिंबानी काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं। भारतीय फैंस ने तो उन्हें ”स्विंग मास्टर” भी कहना शुरू कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं भारत के यंग स्विंग मास्टर के बारे में कुछ रोचक बाते।

राज लिंबानी की खतरनाक इनस्विंग गेंदों को खेलना मुश्किल

18 साल के राज लिंबानी गुजरात के बड़ौदा से आते हैं। राज लिंबानी की अंदर आती गेंदों को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले राज लिंबानी की अंदर आती गेंदों को खेलना काफी मुश्किल होता है। जो हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर सिक्स मैच में भी देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी का पहला ओवर डालने आए राज लिंबानी ने पहली ही गेंद पर टॉम जोन्स को बोल्ड करके सनसनी मचा दी थी। इसके बाद उन्होंने शून्य पर ही कीवी टीम को दो झटके दिए थे।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: विराट कोहली की कप्तानी में हैदराबाद टेस्ट नहीं हारता भारत, माइकल वॉन ने रोहित के लिए उगला जहर

इस मैच में ऑफ स्टंप पर बॉल पड़ने के बाद इतनी तेजी से अंदर आई कि बल्लेबाज जब तक अपना बल्ला लगा पाता इतनी देर में ही उसका स्टंप उखड़ गया। इसी ओवर की पांचवी गेंद पर स्नेहित रेड्डी के पास भी उनकी इनस्विंग गेंद का कोई जवाब नहीं था। जो उनके सीधा पैड पर जाकर लगी। और वह पगबाधा हो गए।

ये भी पढ़े- Mayank Agarwal Case: क्या रची गई मयंक अग्रवाल की हत्या की साजिश? पुलिस ने बताया सच

इरफान पठान को भी अपनी गेंदबाजी से छका चुके हैं राज

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में राज लिंबानी अपनी स्विंग गेंदबाजी से छाए हुए हैं। लिंबानी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए हैं। राज लिंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया था ”एक बार इरफान पठान मेरे क्लब में बल्लेबाजी का अभ्यास करने आए थे और मैं काफी तेज और स्विंग गेंदों से उन्हें लगाता बीट कर रहा था। उनके बाद जब मैं एनसीए में गया तब भी मैंने उन्हें गेंदबाजी की और वहां भी मैंने उन्हें कई बार बीट किया था। जिसके बाद उन्हें पता चला था कि मैं भी बड़ौदा से ही हूं।”

First published on: Jan 31, 2024 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें