Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Delhi Mayor Election: भाजपा का आरोप, मेयर चुनाव में वोटिंग से पहले पार्षदों को खरीदने की कोशिश

Delhi Mayor Election: एमसीडी में मेयर चुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें पद और पैसे का लालच दिया गया।

Delhi Mayor Election: एमसीडी में मेयर चुनाव की वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें पद और पैसे का लालच दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा ने उन सभी 9 पार्षदों को पेश किया जिन्हें खरीदने की कोशिश की गई।

आप का पलटवार- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

बीजेपी के आरोपों पर आप पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसी बात है। ऑपरेशन लोटस चलाकर सरकार गिराने वाली पार्टी झूठे आरोप लगा रही है। दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आप पार्टी ने हमारे 9 पार्षदों को खरीदने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि टीवी पर क्रांति लाने का दावा करने वाले नेताओं की असलियत ये पार्षद बता रहे हैं। आप पार्टी को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है। उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना और दिल्ली को बर्बाद करना है।

और पढ़िएसुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, CJI DY चंद्रचूड़ ने दिलाई पद की शपथ

दुर्गेश पाठक ने विधायकों से किया संपर्क

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक-एक वोट के लिए करोड़ों का ऑफर दिया गया। जो पार्टी ईमानदारी की बात करती थी वो आज हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है। किसी से दुर्गेश पाठक ने तो किसी ने पार्षदों और विधायकों से संपर्क किया।

और पढ़िएअडानी मामले की JPC जांच पर अड़ा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस समेत कई दलों का विरोध प्रदर्शन

इन पार्षदों को खरीदने की हुई कोशिश

पहाड़गंज के वार्ड 82 से पार्षद मनीष चड्ढा ने कहा कि कुछ दिन पहले ‘आप’के पटेल नगर के पार्षद का फोन आया और दुर्गेश पाठक से बात कराई। उन्होंने कहा कि हाउस में वोट डालने के लिए जोन चेयरमैन बनाने का लालच दिया। वार्ड 51 से पार्षद धर्मवीर ने कहा कि सचिन नाम के एक शख्स ने दुर्गेश पाठक से बात कराई और क्रॉस वोटिंग के लिए जोन चेयरमैन का ऑफर दिया गया।

वार्ड 163 से पार्षद चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि 22 तारीख को साढ़े 8 बजे सुबह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के प्रभारी शैलेंद्र पांडेय ने वॉट्सऐप कॉल किया और 2 करोड़ का ऑफर दिया। अस्वीकार करने पर 4 करोड़ का ऑफर दिया।

और पढ़िएदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -