---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री, 24 करोड़ फैंस के लिए गेमिंग का मजा होगा दोगुना

Tiger Shroff Collaboration With BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में टाइगर श्रॉफ की एंट्री होने वाली है. BGMI और टाइगर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए फैंस को इस कोलैबरेशन से जुड़ी जानकारी दी है. अब गेम में खास इवेंट आएंगे और टाइगर श्रॉफ से जुड़े आयटम्स पाने का सभी के पास शानदार मौका रहने वाला है. टाइगर ने भी कोलैबरेशन पर बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 8, 2025 18:07
BGMI x Tiger Shroff Collaboration
BGMI में टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री

BGMI vs Tiger Shroff Collaboration: BGMI में अब जल्द ही टाइगर श्रॉफ की एंट्री होने वाली है. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने श्रॉफ के साथ कोलैबरेशन करने का फैसला किया है. इस गेम को 24 करोड़ फैंस खेलते हैं और अब सभी का मजा दोगुना होने वाला है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार टाइगर से जुड़े आयटम्स गेम में आएंगे. खिलाड़ी इवेंट्स में हिस्सा लेकर ये अनोखी चीजें पा सकते हैं. बता दें कि आज से ही कोलैबरेशन शुरू हो गया है. टाइगर श्रॉफ ने भी BGMI के साथ कोलैबरेशन पर बयान दिया है.

BGMI में होगी टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया और टाइगर श्रॉफ के बीच कोलैबरेशन का ऐलान हो गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट डालकर ऐलान कर दिया है. अब टाइगर से जुड़े अलग-अलग आयटम्स गेम में आएंगे. नीचे इनामों की जानकारी है:

---विज्ञापन---
  • टाइगर सेट (स्लीक आर्मी स्टाइल सूट)
  • खास टाइगर श्रॉफ वॉइस पैक
  • साइबरफैंग सूट (फ्यूचरिस्टिक वाइट टाइगर पोशाक)
  • जंगल कोर बैकपैक स्किन (गोल्डन, सफेद और ग्रे थीम के साथ)
  • स्काई स्ट्राइकर पैराशूट स्किन (टाइगर थीम)
  • क्रोम क्लॉ P90 स्किन
  • क्लॉ बर्स्ट ग्रेनेड स्किन

समय के साथ अलग-अलग आयटम इनाम के रूप में आते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- 1 या 2 नहीं… Free Fire MAX में 9-9 धमाकेदार इवेंट की एंट्री, दिवाली सीजन में फ्री में मिलेंगे अनोखे इनाम

BGMI के साथ कोलैबरेशन पर क्या बोले टाइगर?

बॉलीवुड के सितारे टाइगर श्रॉफ ने BGMI के साथ अपनी पार्टनरशिप पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय गेम के साथ जुड़ने पर उत्साह दिखाया है. उन्होंने कहा, ‘मैं BGMI के साथ कोलैबरेशन और फैंस के साथ अनोखे तरीके से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. गेमिंग में एक्शन, जोश और ऊर्जा होती है. इसी तरह से मैं अपनी फिल्म और परफॉर्मेंस पर भी ध्यान देता हूं. अब BGMI के खिलाड़ी भी बैटलग्राउंड पर वैसा अनुभव ले पाएंगे. मैं उन्हें अपने इन-गेम अंदाज के साथ एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता.’

बता दें कि इसके पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने भी BGMI के साथ कोलैबरेशन किया है. अब टाइगर श्रॉफ की एंट्री हो रही है और उनसे जुड़े इवेंट जरूर फैंस का मजा दोगुना कर देंगे.

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में ‘मालामाल’ होने का सुनहरा मौका, इवेंट में हिस्सा लेकर कमा सकते हैं हजारों डायमंड

First published on: Oct 08, 2025 06:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.