---विज्ञापन---

Vivo T2 5G Series भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जारी हुआ टीजर!

Vivo T2 5G Series Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो भारत में अपनी टी-सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत वीवो टी2 5जी सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। फोन के भारत में डेब्यू करने की पुष्टि हो गई है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 5, 2023 11:31
Share :
Vivo T2 5G, Vivo T2 5G Series Launch Date, vivo, vivo india
Vivo T2 5G Series launch date price india

Vivo T2 5G Series Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो भारत में अपनी टी-सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत वीवो टी2 5जी सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। फोन के भारत में डेब्यू करने की पुष्टि हो गई है। कंपनी की ओर से इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है।

फ्लिपकार्ट के माध्यम से वीवो ने आगामी वीवो टी2 5जी सीरीज का माइक्रोसाइट भी लाइव किया है। इसके जरिए फोन के काफी डिटेल्स के बारे में पता चला है। वीवो ने यूजर्स को आगामी वीवो टी2 5जी हैंडसेट के डिज़ाइन की एक झलक भी दी है। आइए फोन के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Twitter पर अब नहीं नजर आएगी नीली चिड़िया! Logo के लिए Musk का दिखा डॉगी प्यार

Vivo T2 5G Series Specs

वीवो टी2 5जी को स्नैपड्रैगन SoC द्वारा संचालित किया जाना है। इसके डिस्प्ले में सेंटर-अलाइन्ड वॉटरड्रॉप नॉच होगा और फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। कंपनी ने अपकमिंग वीवो टी2 5जी के डिजाइन को भी टीज किया है। जल्द ही लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ क्वालकॉम के एक अनिर्दिष्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट की सुविधा के लिए छेड़ा गया है।

इसके अतिरिक्त हैंडसेट को केंद्र-संरेखित वाटरड्रॉप नॉच के साथ डिस्प्ले की सुविधा के लिए भी टीज़ किया गया है। ये फोन के दाहिनी ओर पावर और वॉल्यूम बटन को स्पोर्ट करेगा। वीवो टी2 5जी सीरीज़ के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में जल्द ही खुलासा हो सकेगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए Pebble की होम ऑडियो प्रोडक्ट में एंट्री, एक साथ तीन हाई-एंड साउंडबार लॉन्च

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आगामी फोन को हाल ही में मॉडल नंबर वीवो V2222 के साथ Google Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया था, जिसमें फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन, स्नैपड्रैगन 695 SoC, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का सुझाव दिया गया था। यह एंड्रॉइड 13 पर चलने का अनुमान है।

हैंडसेट एक स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.58-इंच का फुल-एचडी + IPS LCD डिस्प्ले है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए वीवो टी1 5जी की जगह लेने के लिए तैयार है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 04, 2023 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें