---विज्ञापन---

Valentine Day 2024 Gift Ideas: चॉकलेट नहीं गिफ्ट करें ये 3 कूल गैजेट्स, पार्टनर फटाक से लगा लेगा गले

Valentine Day Gift Ideas: क्या आप भी वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट करने का सोच रहे हैं? तो आज हम आपको 3 बेस्ट ऑप्शन बताएंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 5, 2024 10:15
Share :
Valentine Day Gift Ideas

Valentine Day 2024 Gift Ideas: प्यार करने वालों का दिन यानी 14 फरवरी आ रहा है। अरे हां, हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन्स डे की। इस दिन को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन क्या सच में प्यार का भी कोई दिन होता है? हमें नहीं लगता की प्यार का कोई एक दिन होता है बल्कि प्यार तो हर दिन होता है। खैर अगर आप भी इस दिन को खास बनाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए 3 ऐसे गैजेट्स लेकर आए हैं जिससे आप इस दिन को सबसे स्पेशल बना सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

beatXP Sigma 1.38 SmartWatch

इस वैलेंटाइन्स डे को और भी खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को beatXP Sigma स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर कर सकते हैं जो आपके पार्टनर का खास ख्याल रखेगी। इस वॉच की कीमत भी सिर्फ 799 रुपये है जो आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएगी। वॉच राउंड डिजाइन के साथ एक गोल्ड कलर में आती है जो आपकी गर्लफ्रेंड को काफी पसंद आने वाली है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें 50 Gift Ideas

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Valentines Day: गिफ्ट करें धांसू Look वाली स्मार्टवॉच

boAt Airdopes 161

बोट के ये Earbuds भी आप गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें आपको 40 घंटे का प्लेबैक टाइम, ASAP Charge और 10mm ड्राइवर मिलते हैं। इन बड्स की कीमत भी सिर्फ 899 रुपये है। अगर आपका पार्टनर म्यूजिक लवर है और सुकून से गानों का मजा लेना पसंद करता है तो आप इस वैलेंटाइन डे पर आप उन्हें ये बड्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Mivi Play 5 W Portable Bluetooth Speaker

इस वैलेंटाइन्स डे पर आप अपने पार्टनर को एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे तो मार्केट में बहुत से Bluetooth Speaker मौजूद हैं लेकिन Mivi Play 5 प्राइस के हिसाब से सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इसकी कीमत भी सिर्फ 699 रुपये है। स्पीकर में 12 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। साथ ही इसमें 10 m की वायरलेस रेंज मिल रही है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 05, 2024 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें