---विज्ञापन---

Twitter Blue Service: बड़ी हस्तियों की तरह अब हर कोई पा सकता है Blue Tick! इन 5 देशों में सबसे पहले शुरू हुई सर्विस

Twitter Blue Service Begin: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को 8 डॉलर प्रतिमाह दर से शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत सबसे पहले 5 देशों में शुरू की गई है। यहां पर ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को अब हर महीने 8 डॉलर प्रतिमाह भुगतान कर सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बड़ी हस्तियों की तरह […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 6, 2022 09:29
Share :
Twitter Blue Subscription for Apple users, Twitter

Twitter Blue Service Begin: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को 8 डॉलर प्रतिमाह दर से शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत सबसे पहले 5 देशों में शुरू की गई है। यहां पर ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को अब हर महीने 8 डॉलर प्रतिमाह भुगतान कर सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

बड़ी हस्तियों की तरह पा सकते हैं Twitter Blue Tick

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का टेकओवर लेने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू टिक सिस्टम में बदलाव करते हुए इसे ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन कर दिया है। ऐसे में कोई भी हर महीने 8 डॉलर का भुगतान कर बड़ी हस्तियों की तरह ब्लू टिक पा पा सकता है। फिलहाल इसे चुनिंद यूजर्स और देशों में अभी शुरू किया गया है।

इन यूजर्स के लिए जारी हुआ 

ट्विटर की ओर से एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए ब्लू टिक सर्विस को शुरू किया गया है। कंपनी का कहना है कि अब आईओएस यूजर्स नया अकाउंट बनाने के साथ ही ब्लू टिक पा सकेंगे। ठीक वैसे ही जैसे प्रसिद्ध हस्तियों, कंपनियां और नेता-अभिनेता के ट्विटर अकाउंट्स होते थे।

इन देशों में Twitter Blue Service शुरू

ट्विटर की ओर से लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है, जिसके तहत iOS पर हर महीने 8 डॉलर की सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ को शुरू कर दिया गया है। शुरुआत में ट्विटर ब्लू सदस्ता सेवा को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में आईओएस पर उपलब्ध कर दिया गया है।

ट्विटर में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बदलाव को ट्विटर की साल 2009 में शुरू हुई सत्यापन प्रणाली की समाप्ति का संकेत बताया जा रहा है। इसे हस्तियों के खाते को सत्यापित करने के लिए शुरू किया गया था।

ट्विटर के लिए 44 करोड़ की डील

एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर 44 अरब अमेरिकी डॉलर के जरिए ट्विटर का टेकओवर किया। 27 अक्टूबर 2022 को एलन ट्विटर के मालिक बने और ट्वीट किया था कि “अब पंछी आजाद हुआ है”। जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को लेकर कई यूजर्स अभी भी विरोद्ध कर रहे हैं। हालांकि, अपने फैसले से एलन पीछे नहीं हटने पर डटे हुए हैं।

First published on: Nov 06, 2022 09:29 AM
संबंधित खबरें