---विज्ञापन---

इन तीन Smart LED TV पर भारी छूट! 10 हजार रुपये से भी कम में घर ले आएं ये टीवी

Smart LED TV Sale: इस साल दिवाली का त्योहार 23 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन के आने से पहले ही हमारे कई सामानों की लिस्ट तैयार हो जाती है। ये एक ऐसा पर्व है जिसमें ज्यादातर लोग अपने घर में साफ-सफाई से लेकर पुराने सामानों को बाहर कर नए सामान खरीदतें हैं। इस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 12, 2022 13:08
Share :
Smart LED TV Sale, LED TV

Smart LED TV Sale: इस साल दिवाली का त्योहार 23 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन के आने से पहले ही हमारे कई सामानों की लिस्ट तैयार हो जाती है। ये एक ऐसा पर्व है जिसमें ज्यादातर लोग अपने घर में साफ-सफाई से लेकर पुराने सामानों को बाहर कर नए सामान खरीदतें हैं।

इस दिवाली अगर आपके नए सामानों की लिस्ट में स्मार्ट टीवी (Smart LED TV Sale in India) शामिल है तो आपके लिए फ्लिपकार्ट दिवाली सेल बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। दरअसल, इस सेल में स्मार्ट एलईडी टीवी को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है। दिवाली ऑफर्स के तहत आप 32 इंच एलईडी टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए आपको 3 ऐसे टीवी के बारे में बताते हैं जो सस्ते में मिल रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Flipkart Diwali Sale में 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट! जानें ऑफर और डील्स

एसर 32 इंच एलईडी टीवी (Acer 32-inch LED TV)

दिवाली सेल के तहत आप एसर का 32 इंच का एलईडी टीवी सस्ते में खरीद सकते हैं। ये HD रेडी (1366 x 768) रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट मौजूद है। इस टीवी को 7,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

---विज्ञापन---

कार्बन 32 इंच का एलईडी टीवी (Karbonn 32-inch LED TV)

कार्बन 32 इंच का एलईडी टीवी HD रेडी (1366×768) रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। साउंड के मामले में आपको 20 वॉट ऑडियो आउटपुट और स्टीरियो सॉर्राउंड का फीचर भी मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें HD रेडी क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले, A+ पैनल, डायनामिक कंट्रास्ट, हाई ब्राइटनेस, विविड कलर इंजन और वाइड व्यूइंग एंगल की सुविधा भी मिलती है। इसे आप आप ऑनलाइन 7,480 रुपये की खरीद सकते है। इस पर भी 1 साल की वारंटी मिल सकती है।

अभी पढ़ें Lava Yuva Pro भारत में लॉन्च, 8 हजार रुपये से कम में पाएं एक से बढ़कर एक फीचर्स

हुंडई 32 इंच एलईडी टीवी (Hyundai 32-inch LED TV)

हुंडई 32 इंच एलईडी टीवी भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस टीवी में HD रेडी (1366×768) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिलता है। इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट, सुपीरियर साउंड के लिए बॉक्स स्पीकर और 5 साउंड मोड का फीचर मिल जाता है। डिस्प्ले के लिहाज़ से A+ ग्रेड DLED पैनल, क्रिस्टल क्लियर पिक्चर और अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन की ऑप्शन भी मिलता है।

कनेक्टिविटी के मामले में आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट और वायर्ड नेटवर्क के लिए Ethernet पोर्ट की सुविधा भी मिलती है। इस LED टीवी का कलर की बात करें तो ये ब्लैक कलर में मौजूद है और इसकी कीमत 9,990 रुपये की है और इसे 1 साल की वारंटी के साथ दिया जा रहा है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 11, 2022 04:28 PM
संबंधित खबरें