---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Series की नई डिटेल्स आई सामनें! फोन में मिल सकता है 200MP कैमरा

Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का लॉन्च लॉन्च के करीब हो सकता है क्योंकि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं, जो डिजाइन एलीमेन्ट्स की तरफ इशारा करते हैं। लीक हुए रेंडर में वैनिला गैलेक्सी S23 (Samsung Galaxy S23) और गैलेक्सी S23+ (Samsung Galaxy S23 Plus) में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 19, 2022 12:23
Share :
Samsung Galaxy S23 Series, Samsung Galaxy S23

Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का लॉन्च लॉन्च के करीब हो सकता है क्योंकि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं, जो डिजाइन एलीमेन्ट्स की तरफ इशारा करते हैं। लीक हुए रेंडर में वैनिला गैलेक्सी S23 (Samsung Galaxy S23) और गैलेक्सी S23+ (Samsung Galaxy S23 Plus) में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिखाई दे रहे हैं, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा गया है।

और पढ़िएTecno Phantom X2 5G जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Series Desine

रेंडर गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन के लिए गैलेक्सी S22 मॉडल के समान डिज़ाइन भाषा का सुझाव देते हैं। वे डिस्प्ले के शीर्ष पर एक केंद्रित होल-पंच कटआउट को स्पोर्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। स्लैशलीक्स द्वारा रेंडर्स को सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज की डमी यूनिट होने का दावा किया गया है। वैनिला गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ का डिज़ाइन उनके पूर्ववर्तियों, गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ के डिज़ाइन के लगभग समान दिखता है। फिर भी, रियर कैमरा डिज़ाइन में थोड़ा अंतर प्रतीत होता है।

---विज्ञापन---

हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट ने संकेत दिया कि नॉन-फोल्डेबल फ्लैगशिप सीरीज़ को फरवरी की शुरुआत में यूएस में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। उनके क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।

और पढ़िए Instagram पर आया नया फीचर, हैक किया हुआ अकाउंट वापस पाने में ऐसे करेगा मदद!

Samsung Galaxy S23 Series Camera

जैसा कि बताया गया है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी फोन में सेल्फी शूटर के साथ होल-पंच डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा छवियां गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22+ को एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिखाती हैं। उनके पूर्ववर्तियों की तुलना में उनके पास एक अलग रियर कैमरा डिज़ाइन है, जिसमें व्यक्तिगत कैमरा लेंस शरीर से बाहर खड़े दिखाई देते हैं। दूसरी ओर गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

पावर और वॉल्यूम बटन को हैंडसेट के बायीं ओर रखा गया है, जबकि दायीं ओर सिम ट्रे है। निचले हिस्से में चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल है। सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 17, 2022 08:06 AM
संबंधित खबरें