---विज्ञापन---

Portable Fan: बिना बिजली के कहीं भी और कभी पाएं शिमला जैसी ठंडक! जानिए क्या है ये डिवाइस और कितनी कीमत

Portable Fan: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और घरों में पंखा चलना शुरू भी हो गया है। जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे AC के दाम भी आसान को छू सकते हैं। गर्मी से राहत दिलवाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे- कूलर और AC काफी काम का साबित होता है लेकिन इस मौसम में बिजली भी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2023 14:23
Share :
portable foldable fan, rechargeable fan, mini fan, cheapest fan, Portable Fan

Portable Fan: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और घरों में पंखा चलना शुरू भी हो गया है। जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे AC के दाम भी आसान को छू सकते हैं। गर्मी से राहत दिलवाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे- कूलर और AC काफी काम का साबित होता है लेकिन इस मौसम में बिजली भी काफी कट होती है और फिर गर्मी से बचाने के लिए पोर्टेबल फैन आपके काम आ सकता है।

जी हां, आज हम आपके लिए रिचार्जेबल मिनी फैन लेकर आए हैं जो बिना बिजली की खपत करे आपको कहीं भी कभी भी गर्मी से राहत दिलवाने के काम आ सकता है। वजन में हल्का होने के कारण इस फैन को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। आइए आपको इस पोर्टेबल मिनी फोल्डिंग फैन के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – 5G Smartphone Deals: यहां पर 50 हजार का फोन सिर्फ 10 हजार रुपये में! जल्दी जान लें ऑफर्स

Portable Mini Folding Fan Specifications

इस पोर्टेबल मिनी फोल्डिंग फैन में एक बैटरी फिट की जाती है, जो आपको ठंडी हवा देना का काम करती है। इसे चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा ये LED लाइट के साथ भी आता है। बिजली चली जाने पर आप ठंडी हवा के साथ इमरजेंसी लाइट के तौर पर भी इसको यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

घर, ऑफिस या अन्य जगहों पर इस पंखे को ले जाना आसान है। इसकी खासियत है कि ये फैन फोल्ड हो जाता है और आप इसे आसानी से बैग या फिर लगेज में रखकर ले जा सकते हैं।

और पढ़िए –  सस्ता iPhone का चक्कर पड़ा महंगा! मिनटों में लगा 29 लाख का झटका, जानिए कैसे?

कहीं भी फिट कर सकते हैं फैन 

आप इस फैन को आसानी से किसी भी दिवार के कॉर्नर में फिट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे टैबल पर भी रख सकते हैं। ये फैन 180 डिग्री तक घूमते हुए पूरे कमरे में हवा सप्लाई करने का काम करता है। इसकी बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक की है। इसे कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं।

Portable Mini Folding Price

फोल्डिंग फैन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 1500 रुपये से 3 हजार रुपये के बीच होती है। ऑफर्स की मदद से आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 09, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें