---विज्ञापन---

OPPO Reno 10 5G Series की लॉन्च डेट कन्फर्म! क्या होगी खासियत, यहां जानें…

OPPO Reno 10 5G Series Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में ओप्पो का लेटेस्ट फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। ओप्पो रेनो 10 5जी सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल होंगे। भारत में लॉन्च से कुछ दिन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 4, 2023 08:46
Share :
Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 5G Series, oppo reno 10 pro plus, oppo reno 9, oppo reno 10 pro max,, oppo reno 10 series 5g launch date in india, oppo reno 10 specifications, oppo reno 10 launch date in india, oppo reno 8, oppo reno 10 series 5g price flipkart,

OPPO Reno 10 5G Series Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में ओप्पो का लेटेस्ट फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। ओप्पो रेनो 10 5जी सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल होंगे। भारत में लॉन्च से कुछ दिन पहले टॉप-ऑफ-द-लाइन ओप्पो रेनो 10 प्रो+ हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। आइए जानते हैं।

OPPO Reno 10 5G Series Launch Date

आगामी ओप्पो रेनो 10 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने 3 जुलाई, सोमवार को घोषणा की कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। ओप्पो रेनो 10 5G 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आइसी ब्लू और सिल्वर ग्रे रंग ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जबकि, रेनो 10 प्रो 5G और रेनो 10 प्रो+ 5G 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

OPPO Reno 10 5G Series Price (Leaked)

एक टिपस्टर ने पहले रेनो 10 सीरीज के सभी तीन हैंडसेट की कीमत का विवरण लीक किया था, जिसमें दावा किया गया था कि भारत में ओप्पो रेनो 10 की कीमत 30,000 रुपये से शुरू होगी। जबकि, ओप्पो रेनो 10 प्रो और टॉप-ऑफ-द-लाइन की कीमत होगी। ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 40,000 रुपये और 50,000 रुपये से शुरू होगी।

OPPO Reno 10 5G Series Specifications 

रेनो 10 सीरीज की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। इससे पता चला है कि फोन में ओआईएस के साथ 64-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा होगा। ये फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर और 100W SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ होगा।

---विज्ञापन---

पिछले महीने ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज को ग्लोबल वेरिएंट बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था। यहां ओप्पो रेनो 10 5G को MT6877V/TTZA चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया था, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC कहा जाता है। इसी तरह रेनो 10 प्रो 5G और रेनो 10 प्रो+ 5G को पहले क्रमशः स्नैपड्रैगन 778G और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप्स के साथ देखा गया था।

अभी तक ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कहा जा रहा है कि चीन में पहले से मौजूद ओप्पो रेनो 10 5G की कीमत के साथ ही भारत में एंट्री लेगी। कंपनी की वेबसाइट पर ओप्पो रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ के लिए अलग-अलग स्टोर लिस्टिंग लाइव हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 04, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें