TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

OnePlus 12 के साथ OnePlus Watch 2 की भी हो सकती है एंट्री, लॉन्च से पहले देखें धांसू फीचर्स

OnePlus Watch 2 Launch Soon: वनप्लस के नए अपकमिंग स्मार्ट वॉच OnePlus Watch 2 को BIS पर देखा गया है। वॉच को इस साल के अंत तक या 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

OnePlus Watch 2 Launch Soon: वनप्लस अपने नए स्मार्ट वॉच OnePlus Watch 2 पर काम कर रहा है। कहा जा रहा कि कंपनी इस वॉच को इस साल के अंत तक पेश कर सकती है। यह स्मार्टवॉच 2021 में  लॉन्च की गई OnePlus Watch का अपग्रेड वर्जन है। वनप्लस वॉच 2 को आधिकारिक लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन साइट BIS पर देखा गया है।

BIS पर लिस्ट हुआ OnePlus Watch 2 

आधिकारिक लॉन्च से पहले OnePlus Watch 2 को मॉडल नंबर 'OPWWE231' के साथ भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि कंपनी इस वॉच को जल्द ही मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी वनप्लस वॉच 2 को वनप्लस 12 स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने न तो अभी आधिकारिक तौर पर वनप्लस 12 और न हीं वनप्लस वॉच 2 के लॉन्च डेट का खुलासा की है।

OnePlus Watch 2: खासियत

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर नजर डालें तो लीक से पता चलता है कि वनप्लस वॉच 2 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट होगा। इसके साथ ही इसमें सर्कुलर AMOLED स्क्रीन, जिसके साइड में कुछ बटन्स होने की भी उम्मीद है। इतना ही नहीं वनप्लस अपने इस स्मार्टवॉच को कई हेल्थ, स्पोर्ट्स फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। उम्मीद है कि यह स्मार्टवॉच आरटीओएस-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह Wear OS पर काम करेगी। Wear OS के साथ यूजर्स को Google Play, WhatsApp और Google Assistant समेत कई यूजफुल ऐप्स मिलेगा। इसके साथ ही Wear OS होने की वजह से वॉच के परफॉर्मेंस की स्पीड भी काफी तेज होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ेंः खो गया है Voter ID Card? ऐसे घर बैठे डाउनलोड करें डुप्लीकेट कार्ड

OnePlus 12 में क्या होगा खास?

बात करें वनप्लस 12 की तो यह अपकमिंग स्मार्टफोन 6.82 इंच QHD+ कर्व्ड लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। यह डिस्प्ले 1440 x 3168 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इसे 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करने की तैयारी है। साथ ही इसमें 5400mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है। अब तक के सामने आए जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 12 में कैमरे के मोर्चे पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड टेलीफोटो कैमरा और 64 मेगापिक्सल का ओमनिविजन OV64B कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 12 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसे इस साल के आखिर में या 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.