---विज्ञापन---

Microsoft ने की घोषणा, 10 जनवरी से नहीं करेगा इन Windows को सपोर्ट!

Microsoft Windows 7 and 8.1 Support End Date: माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो विंडो 7 और 8.1 के लिए सपोर्ट को जल्द बंद करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि वो 10 जनवरी, 2023 को अपने Windows 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 5, 2023 11:10
Share :
Microsoft Windows 7 Support End Date, Microsoft Windows 8.1 Support End Date

Microsoft Windows 7 and 8.1 Support End Date: माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो विंडो 7 और 8.1 के लिए सपोर्ट को जल्द बंद करने जा रही है।

कंपनी का कहना है कि वो 10 जनवरी, 2023 को अपने Windows 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट समाप्त कर देगी। कंपनी ने एक सपोर्ट पेज में लिखा है कि विंडोज 8.1 ओएस 10 जनवरी को एंड-ऑफ-सपोर्ट पर पहुंच जाएगा, जिसके बाद कंपनी इसके लिए टेक्नोलॉजी सहायता और सॉफ्टवोयर अपडेट देना बंद कर देगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएMotorola ने की जियो के साथ साझेदारी, इन चुनिंदा फोनों पर मिलेगा Jio True 5G का सपोर्ट

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि वो विंडोज 7 ओएस के विपरीत अपने विंडोज 8.1 ओएस के लिए एक एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम पेश नहीं करेगी। अज्ञात लोगों के लिए, एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (ESU) प्रोग्राम उन ग्राहकों के लिए एक अंतिम उपाय है, जिन्हें सपोर्ट समाप्त होने के बाद कुछ निश्चित विरासत Microsoft उत्पादों को चलाने की आवश्यकता होती है।

---विज्ञापन---

इसमें उत्पाद की विस्तारित सपोर्ट डेट की समाप्ति के बाद अधिकतम तीन वर्षों के लिए महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण सुरक्षा अद्यतन शामिल हैं। इसका मतलब ये है कि विंडोज पीसी उपयोगकर्ता, जिनके पास अभी भी विंडोज 8.1 ओएस चलाने वाले अपने डिवाइस हैं, उन्हें अपने पीसी और उनके डेटा को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे।

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा कि “माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 के लिए एक एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट कार्यक्रम की पेशकश नहीं करेगा। 10 जनवरी, 2023 के बाद विंडोज 8.1 का उपयोग जारी रखने से सुरक्षा जोखिमों के प्रति संगठन का जोखिम बढ़ सकता है या अनुपालन दायित्वों को पूरा करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।”

और पढ़िएBest Smart Gadgets for Home: घर को स्मार्ट और लाइफ को आसान बनाना है तो ये हैं 5 बेस्ट गैजेट्स! जानिए…

विंडोज 8.1 के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी सपोर्ट खत्म कर देगा। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने 14 जनवरी, 2020 को विंडोज 7 के लिए टेक्नोलॉजी और सुरक्षा अपडेट रोल आउट करना बंद कर दिया था।

हालांकि, कंपनी ने ऑपरेटिंग के लिए अपने एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम को बढ़ा दिया था। अब, कंपनी 10 जनवरी, 2023 को विंडोज 7 के ईएसयू कार्यक्रम के लिए सपोर्ट समाप्त कर देगी।

गौरतलब है कि विंडोज 8.1 या विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले पीसी 10 जनवरी से काम करना बंद नहीं करेंगे। हालांकि, वो ऑनलाइन बग, मैलवोयर और अन्य सुरक्षा खतरों के लिए तेजी से असुरक्षित होंगे। साथ ही, ये पीसी कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली नवीनतम सुविधाओं और कार्यात्मकताओं तक नहीं पहुंच पाएंगे।

Microsoft ने अनुशंसा की है कि जिन यूजर्स के पास Windows 8.1 या Windows 7 चलाने वाले डिवाइस हैं, उन्हें जल्द से जल्द Windows 11 में अपग्रेड करना चाहिए। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि अगर उनके डिवाइस विंडोज 11 को चलाने के लिए टेक्नोलॉजी जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं, तो वो ‘डिवाइस को विंडोज 11 को सपोर्ट करने वाले डिवाइस से बदल देते हैं।’

और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 05, 2023 09:57 AM
संबंधित खबरें