---विज्ञापन---

गैजेट्स

Max Pro Bold Smartwatch भारत में लॉन्च, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और भी कई फीचर्स शामिल

Max Pro Bold Smartwatch: टेक दुनिया में ब्लूटूथ कॉलिंग, फिटनेस और स्पोर्ट आदि फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच उपलब्ध है। एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स की स्मार्टवॉच भारतीय टेक बाजार में आ गई हैं। इनमें अब मैक्सिमा की एक और नई स्मार्टवॉच शामिल हो गई है। ---विज्ञापन--- अभी पढ़ें – Diwali 2022 Gift Ideas: इस दिवाली […]

Author Published By : Simran Singh Updated: Oct 11, 2022 13:28
Max Pro Bold Smartwatch, Smart Watch

Max Pro Bold Smartwatch: टेक दुनिया में ब्लूटूथ कॉलिंग, फिटनेस और स्पोर्ट आदि फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच उपलब्ध है। एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स की स्मार्टवॉच भारतीय टेक बाजार में आ गई हैं। इनमें अब मैक्सिमा की एक और नई स्मार्टवॉच शामिल हो गई है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Diwali 2022 Gift Ideas: इस दिवाली गिफ्ट करें ये बेस्ट बजट स्मार्टफोन! कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

कंपनी की ओर मैक्स प्रो बोल्ड स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया है जो हाई टेक्नोलोजी फीचर्स के साथ है। इसमें बिल्ड एएसी हाई- डेफिनिशन स्पीकर और माइक्रोफोन, एआई-बेस्ड वॉयस सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। आइए Max Pro Bold Smartwatch के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

मैक्सिमा के मैनेजिंग पार्टनर श्री मंजोत पुरेवाल ने मैक्स प्रो बोल्ड स्मार्टवॉच के बारे में काफी कुछ जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि “सालों से घड़ी निर्माण में मैक्सिमा अग्रणी खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरा है। मैक्सिमा उत्पादों के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया कंपनी की सफलता का प्रमाण रही है। हम आशान्वित हैं कि हमारे नए मैक्स प्रो बोल्ड को बाजार में खूब पसंद किया जाएगा और जल्द ही मैक्सिमा के सिग्नेचर ब्रांड्स के बीच अपनी एंट्री दर्ज कराई जाएगी।”

Max Pro Bold Smartwatch Specifications

मैक्स प्रो बोल्ड स्मार्टवॉच में 1.81 ट्रू फुल टच एचडी डिस्प्ले है। प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ आने वाली ये स्मार्टवॉच 100 से अधिक क्लाउड के साथ है। इसमें बेस्ट क्वालिटी एएसी एचडी स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा वॉच में नोटिफिकेशन, माइक, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा सपोर्ट भी है।

Max Pro Bold Smartwatch Price and Availability

मैक्स प्रो बोल्ड के तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक गोल्ड और सिल्वर है। इसकी शुरुआती कीमत 2999 रुपये है। आप इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://smart.maximawatches.com से खरीद सकते हैं। इसके अलावा अमेजन से भी इस वॉच को खरीदा जा सकता है।

अभी पढ़ें Redmi 9i Sport: मात्र 549 रुपये में खरीदें 10 हजार का ये स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

Max Pro Bold Smartwatch Features

फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स शामिल हैं। इसमें सटीक हृदय गति सेंसर और Spo2 सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी हैं। इसके अलावा वॉयस सपोर्ट और मौसम का अपडेट जैसे फीचर्स भी हैं। ये वॉच एक स्टाइलिश और बेहतरीन डिजाइन की वॉच है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 11, 2022 12:44 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.