Laptop Deals in Flipkart India: क्या आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन जेब है कि इज्जात नहीं दे रही है? ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 2000 रुपये में नया लैपटॉप खरीद सकते हैं। आज के समय में जहां दो हजार रुपये में कोई स्मार्टफोन नहीं आ सकता है लेकिन एक डील (Best Laptop Deal) के जरिए इतनी कम कीमत में लैपटॉप खरीदने का प्लान पूरा किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कहां से और किस डील के जरिए आप लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं।
कहां मिल रहा है 2000 रुपये में लैपटॉप?
अगर आपने भी लैपटॉप खरीदने (Cheapest Laptop in India) का सोच लिया है और 2000 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए डील का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर एक लैपटॉप ऑफर्स के तहत सिर्फ 2000 रुपये में लिया जा सकता है। इसकी कीमत पर छूट देने के अलावा अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसके बाद 22,990 रुपये का लैपटॉप केवल 2000 रुपये का पड़ सकता है।
किस पर मिल रही है छूट?
फ्लिपकार्ट पर आसुस का लैपटॉप सस्ते में खरीदा जा सकता है। आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर (Asus Chromebook Celeron Dual Core) की कीमत 22,990 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत में कटौती करते हुए 17 प्रतिशत की छूट दी गई है। ऐसे में लैपटॉप को 18,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।
कैसे मिलेगा 2000 रुपये का लैपटॉप?
आसुस का 22,990 रुपये वालाChromebook Celeron Dual Core लैपटॉप प्राइस डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर के साथ भी मिल रहा है। इस लैपटॉप पर 17,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में लैपटॉप की कीमत 18990 रुपये नहीं बल्कि 1990 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, 2000 रुपये से कम में लैपटॉप खरीदने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा बेनिफिट पाना होगा, जो कि सिर्फ लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन सूची में आने वाले लैपटॉप को चेंज करने पर ही मिल सकेगा।