---विज्ञापन---

गैजेट्स

नए साल के लिए Jio का यूजर्स को तोहफा, कंपनी ने लॉन्च किए ये शानदार प्लान्स

रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें सालभर की वैलिडिटी, रोजाना डेटा, अनलिमिटेड 5G, कई OTT ऐप्स और Google Gemini Pro AI सब्सक्रिप्शन का फायदा मिल रहा है. ये प्लान लॉन्ग-टर्म और मंथली दोनों तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 15, 2025 15:01
jio Offers
नए साल पर Jio का सरप्राइज!. (Photo-Jio)

Jio New year Recharge Plans: नए साल की शुरुआत से पहले रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा गिफ्ट दिया है. कंपनी ने Happy New Year 2026 नाम से नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डेटा, ढेर सारे OTT ऐप्स और AI सर्विस का फायदा मिल रहा है. जियो के ये प्लान उन यूजर्स के लिए खास हैं जो एक साथ कनेक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और स्मार्ट टूल्स चाहते हैं.

Jio Hero Annual Recharge: 3,599 रुपये वाला सालभर का प्लान

Jio का यह एनुअल प्लान उन लोगों के लिए है जो बार-बार रिचार्ज से छुटकारा चाहते हैं. 3,599 में यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी देता है. इसमें रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा (जहां उपलब्ध हो), अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान की खास बात 18 महीने का Google Gemini Pro AI सब्सक्रिप्शन है, जो प्रोडक्टिविटी और एडवांस AI टूल्स के लिए काम आता है.

---विज्ञापन---
Photo-Jio

Jio Super Celebration Monthly Plan: 500 रुपये में डेटा + OTT धमाका

अगर आप हर महीने रिचार्ज करना पसंद करते हैं, तो 500 रुपये वाला यह प्लान आपके लिए है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. इसके साथ ₹500 प्रति माह का OTT बंडल भी दिया जा रहा है, जिसमें YouTube Premium, JioHotstar, Amazon Prime Video Mobile, Sony LIV, ZEE5 समेत कई बड़े प्लेटफॉर्म शामिल हैं. साथ ही इसमें भी 18 महीने का Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio Flexi Pack Add-On: 103 रुपये में एक्स्ट्रा डेटा और OTT

कम कीमत में एक्स्ट्रा फायदे चाहने वालों के लिए जियो ने ₹103 का Flexi Pack ऐड-ऑन पेश किया है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें 5GB अतिरिक्त डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर अपनी पसंद का एक एंटरटेनमेंट पैक चुन सकते हैं, जैसे हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल, जिनमें अलग-अलग OTT ऐप्स शामिल हैं.

---विज्ञापन---

कहां से मिलेंगे ये नए जियो प्लान

जियो के Happy New Year 2026 सभी प्रीपेड प्लान देशभर में उपलब्ध हैं. यूजर्स इन्हें Jio की ऑफिशियल वेबसाइट, MyJio ऐप और नजदीकी अधिकृत रिटेल स्टोर से रिचार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Jio का जबरदस्त ऑफर! एक रिचार्ज में पूरे 2026 की टेंशन खत्म

First published on: Dec 15, 2025 03:01 PM

jio
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.