---विज्ञापन---

सरकार ने करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, बचने के लिए तुरंत करें ये काम

iPhone 16 Series CERT-In High Risk Warning: सरकार ने करोड़ों iPhone यूजर्स और अन्य एप्पल प्रोडक्ट यूज करने वालों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 23, 2024 12:22
Share :
iPhone 16 Series CERT-In High Risk Warning

iPhone 16 Series CERT-In High Risk Warning: एप्पल ने हाल ही में अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है, लेकिन इसी बीच, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In  ने Apple के कई प्रोडक्ट्स में गंभीर Security Vulnerabilities का पता लगाया है। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं, आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं या यहां तक कि आपके डिवाइस पर कंट्रोल भी कर सकते हैं।

कौन से Apple प्रोडक्ट हुए प्रभावित?

सरकारी एजेंसी के अनुसार लगभग सभी Apple प्रोडक्ट्स में ये खामियां मिली हैं, जिनमें iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और यहां तक कि Apple के डेवलपमेंट टूल्स Xcode भी शामिल हैं। CERT-In ने एक लिस्ट भी जारी की जिसमें बताया गया है कि iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS पर चलने वाले डिवाइस पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

---विज्ञापन---

हो सकते हैं कई तरह के हमले…

इन खामियां का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस पर कई तरह के हमले कर सकते हैं, जैसे:

  • निजी जानकारी चुराना: हैकर्स आपके फोटो, वीडियो, मैसेज और अन्य सेंसिटिव डेटा तक पहुंच सकते हैं।
  • डिवाइस को नुकसान पहुंचाना: हैकर्स आपके डिवाइस को क्रैश कर सकते हैं या उसे पूरी तरह से बेकार बना सकते हैं।
  • डिवाइस पर कंट्रोल: हैकर्स आपके डिवाइस को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे कि आपके कैमरे और माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना।
  • नेटवर्क पर अटैक: हैकर्स आपके डिवाइस को अन्य डिवाइस या नेटवर्क पर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale से पहले धड़ाम गिरी iPhone 16 की कीमत, चेक करें ये शानदार डील

---विज्ञापन---

तो अब कैसे रखें खुद को सेफ?

  • अपने डिवाइस को अपडेट करें: Apple ने इन खामियों को ठीक करने के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए हैं। अपने iPhone, iPad, Mac और अन्य Apple डिवाइस को जल्द से जल्द लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें।
  • सावधान रहें: Unknown सोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करें और सस्पीशियस लिंक पर क्लिक न करें।
  • स्ट्रांग पासवर्ड: अपने Apple ID और अन्य ऑनलाइन अकाउंट के लिए स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें।
  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन: अपने Apple ID के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट करें ताकि आपकी सिक्योरिटी बढ़ जाए।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 23, 2024 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें