---विज्ञापन---

Infinix Note 40 Pro 5G भारत में लॉन्च होते ही हुआ सस्ता! मिल रही है 6 हजार रुपये की छूट!

Infinix Note 40 Pro 5G Launch Price in India: भारतीय बाजार में इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी सीरीज लॉन्च होने के साथ ही छूट के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 12, 2024 17:13
Share :
Infinix Note 40 Pro 5G Launch Price in India
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी

Infinix Note 40 Pro 5G Launch Price in India: भारतीय बाजार में फोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने अपनी अहम जगह बना ली है। इस कंपनी का खास ध्यान आम लोगों की पॉकेट पर है, शुरुआत से ही वो सस्ते और बजट फ्रेंडली फोन को भारत में पेश करती आ रही है। इनफिनिक्स ने अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी लॉन्च होने के साथ सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी पर 6000 रुपये तक की छूट मिल रही है, आइए जानते हैं कैसे?

Infinix Note 40 Pro 5G Launch Sale in India

भारत में इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी सीरीज लॉन्च हो गया है। इस सीरीज के तहत नोट 40 प्रो 5जी और नोट 40 प्रो प्लस 5जी लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस सीरीज को अर्ली बर्ड सेल के तौर पर आज यानी 12 अप्रैल शुक्रवार को बेचा जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों के पास मौका है कि वो फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। बात करें कीमत की तो सेल के दौरान इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी 27,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि, प्रो मॉडल को 24,999 रुपये खरीदा जा सकता है।

Infinix Note 40 Pro Early Sale Availability

फ्लिपकार्ट के माध्यम से इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी सीरीज खरीदा जा सकता है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी का 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 21,999 रुपये में मिल रहा है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस का 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 24,999 रुपये में एर्ली सेल के दौरान बेचा जा रहा है। ऑफर्स के तहत फोन के साथ 4,999 रुपये का MagKit मुफ्त दिया जा रहा है। ऐसे में खरीदारों को मैगकेस और एक मैगपावर चार्जर फ्री दिया जा रहा है।

मिल रहा है तगड़ा चार्जिंग सपोर्ट

ओब्सीडियन ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन जैसे तीन कलर में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी ऑलराउंडर फास्ट चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ है। इसमें इन-हाउस स्व-विकसित चीता X1 चिप है। फोन में 20W वायरलेस मैगचार्ज और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

Infinix Note 40 Pro Series Specifications

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी सीरीज में 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है। दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 6nm प्रोसेसर है।

बात करें कैमरे कि तो इस सीरीज में आपको OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा दो कैमरे 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ हैं। दोनों फोन में सेल्फी और फ्रंट वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी की बात करें Infinix Note 40 Pro+ में 4,600mAh की बैटरी है, जो 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। जबकि, Note 40 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ है। दोनों ही फोन 20W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट के साथ आते हैं।

First published on: Apr 12, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें