---विज्ञापन---

High Speed Fiber Internet बिल्कुल Free दे रहा Airtel और Jio! जल्दी जानें पूरी डिटेल्स

Free Internet Fiber Connection at Home: घर से काम करने के दौरान अगर इंटरनेट स्लो होता है तो ना सिर्फ वक्त की बर्बादी होती है, बल्कि सिनियर के नजर में हमारी गिनती कामचोरों में होने लगती है। इसलिए अगर वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करना हो तो एक अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट का इस्तेमाल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 19, 2022 11:01
Share :
Free wifi, Free Fiber in India

Free Internet Fiber Connection at Home: घर से काम करने के दौरान अगर इंटरनेट स्लो होता है तो ना सिर्फ वक्त की बर्बादी होती है, बल्कि सिनियर के नजर में हमारी गिनती कामचोरों में होने लगती है। इसलिए अगर वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करना हो तो एक अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट का इस्तेमाल करें। हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन (High Speed Internet Connections) से आपको घर से काम करने में भी काफी मजा आएगा और जल्दी से आप अपना काम कर सकेंगे।

हालांकि, जब बात आती है कि अच्छी स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन (Best Internet Connections) कौन सा होगा? साथ ही कीमत भी किसकी कम पड़ सकती है तो मार्केट में तमाम ऑपरेटर्स नजर आने लगते हैं जो फाइबर कनेक्शन ऑफर करते हैं। आज हम आपके लिए वो फाइबर कनेक्शन्स लेकर आए हैं जो फ्री (Free Internet Connection) में लिए जा सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको किसी तरह का कोई भूगतान नहीं देना होगा और आप फ्री में इंटरनेट (Free Internet) का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

एक महीने के लिए मिलता है फ्री ट्रायल

बात करें प्रसिद्ध इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों की तो इसमें एयरटेल और जियो का नाम सबसे पहला आता है। ये दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स को एक महीने के लिए फाइबर कनेक्शन्स का फ्री ट्रायल देती है। ऐसे में आप दोनों ही कंपनी के इंटरनेट स्पीड को पहले चेक कर सकते हैं। इसके बाद आपको दोनों में से जो सही लगे उस कंपनी के प्लान का चयन कर सकते हैं।

Airtel Black

अगर आप फ्री में इंटरनेट सर्विस समेत अन्य बेनिफिट्स भी चाहते हैं तो इसके एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) का चयन कर सकते हैं। इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज देकर एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट समेत कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। इसमें यूजर को फ्री पोस्टपेड सिम कार्ड, DTH कनेक्शन और लैंडलाइन कनेक्शन फ्री दिया जाता है।

---विज्ञापन---

राउटर भी मिलता है फ्री

एयरटेल ब्लैक फ्री इंटरनेट समेत अन्य सर्विस को फ्री में देने के अलावा राउटर भी फ्री में देता है। एक महीने तक इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। हालांकि, अगर आप इन सर्विसों का लाभ एक महीने के बाद भी उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रकम अदा करनी पड़ेगी। कंपनी की ओर से 699 रुपये से लेकर 1098 रुपये तक की कीमत के प्लान है।

Jio Fiber

जियो के ओर से भी जियो फाइबर कनेक्शन फ्री में दिया जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों को हाई स्पीड में इंटरनेट ऑफर करती है। साथ में अन्य बेनिफिट्स भी देती है। इनमें लैंडलाइन कनेक्शन और डीटीएच सर्विस का बेनिफिट शामिल है। इसमें यूजर को नॉर्मल चार्ज देने के बाद किसी तरह का कोई दूसरा चार्ज नहीं देना होता है। इसके प्लान 399 रुपये की शुरुआती कीमत से 2499 रुपये तक है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 19, 2022 11:00 AM
संबंधित खबरें