---विज्ञापन---

Apple ला रहा है सबसे सस्ता iPhone 16E, कीमत और फीचर्स लीक

iPhone 16E Specs and Design: एप्पल जल्द ही सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसके फीचर्स और कीमत लीक हो गई है। कंपनी इसे iPhone 16E के नाम से पेश कर सकती है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 2, 2025 12:49
Share :
iPhone 16E Specs and Design

Cheapest iPhone 2025: अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल कंपनी जल्द ही iPhone SE 4 को पेश करने जा रही है जो साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों में 4th GEN iPhone SE के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब एक नए लीक से पता चलता है कि लॉन्च होने पर हैंडसेट का नाम इस बार अलग होगा।

Apple इस बार नए iPhone SE को iPhone 16 लाइनअप में ऐड कर सकता है। उम्मीद है कि यह Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ A18 चिपसेट ऑफर करेगा। वहीं, टिपस्टर माजिन बू ने एक्स पर दावा किया है कि Apple के आने वाले iPhone SE को iPhone 16E के नाम से पेश किया जाएगा। यह नाम सितंबर में लॉन्च किए गए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल के नाम से मेल खाता है।

---विज्ञापन---

Image

कैसा होगा iPhone 16E का डिजाइन?

यह पहली बार नहीं है कि iPhone 16E नाम वेब पर सामने आया है। दिसंबर में टिपस्टर फ़िक्स्ड फ़ोकस डिजिटल ने भी एक Weibo पोस्ट में अगले SE फोन के नाम को रिवील किया था और कहा था कि डिवाइस का नाम ‘iPhone 16e’ हो सकता है। टिपस्टर ने iPhone SE 4 या iPhone 16E के केस रेंडर भी शेयर किए हैं। केस में रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में कैमरा यूनिट के लिए कटआउट दिया गया है। इसका डिजाइन iPhone 14 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

iPhone 16E के फीचर्स और कीमत

iPhone SE 4 उर्फ ​​iPhone 16E इस साल ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी इसे मार्च में लॉन्च कर सकती है। Apple आने वाले मॉडल में एंट्री-लेवल iPhone 16 में दिए गए प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है। इससे नए फोन में Apple इंटेलिजेंस फीचर मिलेंगे। कहा जा रहा है कि इसमें 8GB रैम होगी और इसमें 6.06-इंच LTPS OLED स्क्रीन होगी। फोन में फेस आईडी सपोर्ट हो सकता है और 3,279mAh की बैटरी हो सकती है।

iPhone 16E

iPhone 16E की कीमत

लीक्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट iPhone 16 की तरह सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। अगली पीढ़ी के iPhone SE यानी iPhone 16E की कीमत 500 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपये से कम हो सकती है। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 8,00,000 यानी करीब 46,000 रुपये से ज़्यादा होने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 02, 2025 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें