---विज्ञापन---

Apple AirPods Pro पर जबरदस्त डील, सिर्फ 1,890 रुपये में खरीदने का मौका!

Apple AirPods Pro Price Discount & Offers: फ्लिपकार्ट की ओर से कई प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनमें से एक एप्पल एयरपोड्स प्रो है। साल 2019 में लॉन्च हुए एप्पल एयरपोड्स प्रो में H1 चिपसेट है। कई धांसू फीचर्स के साथ आने वाले इस एयरपोड्स को काफी कम कीमत पर खरीदा जा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 13, 2023 11:32
Share :
Apple AirPods Pro Flipkart Deal, Apple AirPods Pro Price, Apple, AirPods Pro

Apple AirPods Pro Price Discount & Offers: फ्लिपकार्ट की ओर से कई प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनमें से एक एप्पल एयरपोड्स प्रो है। साल 2019 में लॉन्च हुए एप्पल एयरपोड्स प्रो में H1 चिपसेट है। कई धांसू फीचर्स के साथ आने वाले इस एयरपोड्स को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए इस पर मिल रहे फ्लिपकार्ट ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं।

और पढ़िए –Vivo V27 Series का ‘प्रमोशन पोस्टर’ लीक, ट्रिपल कैमरे के साथ ऐसा हो सकता है डिजाइन

---विज्ञापन---

Flipkart Apple AirPods Pro Discounts

एप्पल एयरपोड्स प्रो फ्लिपकार्ट पर 23% तत्काल छूट के बाद 19,990 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट ने पेटीएम वॉलेट यूजर्स के लिए ऐप्पल एयरपोड्स प्रो खरीदने पर 100 रुपये कैशबैक भी पेश किया है।

Flipkart Apple AirPods Pro Offers

एक एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जो आपको 18,000 रुपये तक की भारी छूट दे सकता है। अगर आपके पास कोई पुराना डिवाइस है तो आप एप्पल एयरपोड्स प्रो खरीदते समय उसको एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि, जिस पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर रहे हैं वो काम करने की स्थिति में होना चाहिए और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आना चाहिए।

---विज्ञापन---

एक्सचेंज करते समय प्राइज डिस्काउंट डिवाइस से डिवाइस में अलग-अलग होती है। एक्सचेंज ऑफर का 18,000 रुपये का पूरा लाभ उठाने के साथ अगर आफ पेटीएम ऑफर लागू करते हैं तो इसकी कीमत आपके लिए 1,890 में खरीद सकते हैं।

Apple AirPods Pro Specifications

एप्पल एयरपोड्स प्रो केवल सफेद रंग में आता है और इसमें एक H1 चिप का उपयोग किया गया है जिसका उपयोग दूसरी और तीसरी पीढ़ी के AirPods में भी किया जाता है। AirPods Pro की बैटरी 5 घंटे तक चल सकती है लेकिन अगर आप नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड का इस्तेमाल करते हैं तो प्रोसेसिंग के चलते ये 4.5 घंटे तक चलेगी।

एयरपोड्स का मामला क्यूई-प्रमाणित वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करता है और अब इसे मैगसेफ चार्जिंग में अपडेट कर दिया गया है। एप्पल एयरपोड्स में तीन आकार के सिलिकॉन बड्स बॉक्स से बाहर हैं और आप ईयर टिप फिट टेस्ट चलाकर टेस्ट से भी फिट की जांच कर सकते हैं जो आपको आपके कानों के लिए सबसे अच्छा फिट दे सकता है। एयरपोड्स 5.1 सराउंड साउंड बढ़ाने के लिए एक स्थानिक ऑडियो सुविधा के साथ आते हैं।

और पढ़िए –Apple iPhone Valentine Deal: सिर्फ 19 हजार में यहां से खरीदें आईफोन! जानिए क्या है डील

इसमें एक एक्सेलेरोमीटर और ऑप्टिकल सेंसर है जो स्टेम और इन-ईयर प्लेसमेंट पर प्रेस का पता लगाता है और वे कान से एयरपॉड्स को प्लग आउट करते समय ऑडियो को स्वचालित रूप से रोक देते हैं। ये धूल और पानी के खिलाफ IPX4 प्रतिरोध का उपयोग करता है। इसमें एडेप्टिव ईक्यू भी है जो फ्रीक्वेंसी कंटूर को अपने आप एडजस्ट कर सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 12, 2023 09:56 AM
संबंधित खबरें