---विज्ञापन---

Apple के ये 3 प्रोडक्ट्स अब मत खरीद लेना, पैसे हो जाएंगे बर्बाद; जानें क्यों

Apple 3 Products Don't Buy: अगर आप भी एप्पल के ये 3 प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए कहीं आपके पैसे बर्बाद न हो जाएं। 2024 में आपको ये एप्पल प्रोडक्ट गलती से भी नहीं खरीदने चाहिए। चलिए जानें क्यों...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 11, 2024 12:32
Share :
Apple 3 Products Don't Buy

Apple 3 Products Don’t Buy: जैसे-जैसे हम 2024 के एंड और 2025 की ओर बढ़ रहे हैं, तो हमें इन 4 एप्पल प्रोडक्ट्स को खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि नए साल का मतलब है नए Apple प्रोडक्ट्स। इस साल तो कंपनी ने अपने मौजूदा लाइनअप के कई प्रोडक्ट्स में बड़ा अपग्रेड किया है। मैक मिनी समेत कई प्रोडक्ट्स अब और भी शानदार परफॉर्मेंस ऑफर कर रहे हैं, नया iMac तो मार्केट में धूम मचा रहा है।

हालांकि, Apple प्रोडक्ट्स में Apple इंटेलिजेंस इसकी पावर को और ज्यादा बढ़ा रहा है। इसका न होना आपका एक्सपीरियंस खराब कर सकता है, इसका मतलब है कि कुछ Apple प्रोडक्ट अभी खरीदने लायक नहीं हैं और उन्हें खरीदने से बचना ही बेहतर है। यहां 3 Apple डिवाइस की लिस्ट दी गई है जो इस समय खरीदने लायक नहीं हैं। चलिए इनके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

iPhone SE

iPhone SE Apple के इकोसिस्टम में एंट्री करने का सबसे किफायती तरीका हो सकता है, लेकिन हम इसे खरीदने की सलाह नहीं देंगे। भले ही वह सेकंड-हैंड मॉडल ही क्यों न हो। लीक्स के अनुसार Apple 2025 के नया iPhone SE मॉडल लॉन्च करेगा और इस रिलीज में अपडेट आने की उम्मीद है। Apple के बजट फोन का अगला मॉडल आने वाला है।

नया मॉडल मौजूदा iPhone SE से काफी अलग होने की संभावना है, पुराने होम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर को नेविगेशन जेस्चर सिस्टम और OLED डिस्प्ले से बदलकर iPhone 14 जैसा बनाया गया है। इतना ही नहीं इसमें नए AI फीचर्स भी मिलेंगे। इसलिए अभी iPhone SE खरीदने का कोई मतलब नहीं है।

---विज्ञापन---

मैक स्टूडियो

जब Apple ने 2022 में मैक स्टूडियो लॉन्च किया था, तो इसकी मीडिया-इंटेंसिव एबिलिटीज ने करोड़ों लोगों को अपना दिवाला बनाया, हालांकि यह गेमिंग के लिए नहीं था। फिर भी, इस कॉम्पैक्ट मैक ने लो एनर्जी कंजप्शन और बेहतर हार्डवेयर-सॉफ़्टवेयर इंटीग्रेशन के साथ दिसंबर 2019 के महंगे इंटेल-बेस्ड मैक प्रो की जगह ले ली।

हालांकि, मैक स्टूडियो की रिलीज के बाद से दो साल से अधिक समय बीत चुका है और प्रो यूजर्स बेसब्री से एक और भी ज्यादा पावरफुल डेस्कटॉप मैक का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए अब इस M2 चिपसेट वाले मैक स्टूडियो को खरीदने का कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Vision Pro

एप्पल का विजन प्रो मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट में सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट में से एक है लेकिन कंपनी को इससे उतना फायदा नहीं हुआ जितनी Apple को इससे उम्मीद थी। इसका मतलब यह नहीं है कि Vision Pro और इसके इनोवेशन को बदनाम किया जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

इसकी ज्यादा कीमत, ऐप्स की कमी, लंबे टाइम तक इस्तेमाल के बाद होने वाली दिक्कत के कारण लोग इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहे। फिर भी, अगर आप Apple के फैंसी हेडसेट पर पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं, तो हम सुझाव देंगे कि इसे रोककर रखें और अगले मॉडल का इंतज़ार करें, जिसके अगले साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में आने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 11, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें