---विज्ञापन---

मौका है अभी लूट लो! Laptop पर मिल रहा 40 हजार रुपये तक Discount

Laptop Under 40000 in India : अगर आप काफी समय से एक तगड़ी परफॉर्मेंस वाला बजट लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए ऑप्शंस जरूर चेक करने चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 28, 2024 12:01
Share :
Laptop Under 40000 in India

Laptop Under 40000 in India: अमेजन फिर एक बार मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल के साथ वापस आ गया है। कंपनी लैपटॉप, स्पीकर समेत कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स दे रही है। वहीं अगर आप भी काफी समय से एक नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। इ कॉमर्स दिग्गज कुछ लैपटॉप पर तो 40 हजार रुपये तक डिस्काउंट दे रहा है। आइये सभी बेस्ट लैपटॉप डील्स पर एक नजर डालते हैं।

ASUS VivoBook 15

आसुस का ये लैपटॉप इस सेल के दौरान 41% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 19,990 रुपये में मिल रहा है। इसमें आपको 15.6-inch HD डिस्प्ले Dual Core Intel Celeron N4020 प्रोसेसर और 4GB RAM के साथ 256GB SSD मिलती है। साथ ही कंपनी इसमें एक इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड भी ऑफर कर रही है। लैपटॉप लेटेस्ट Windows 11 पर रन करता है।

Acer Aspire Lite

मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल में ये लैपटॉप भी काफी सस्ता मिल रहा है। सेल में 40% डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 31,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। लैपटॉप 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर से लैस है। ये लैपटॉप 8GB RAM और 512GB SSD के साथ Windows 11 Home पर रन करता है। इसमें आपको 15.6 का Full HD डिस्प्ले और मेटल बॉडी मिलती है।

ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!

TECNO MEGABOOK T1

सेल में इस लैपटॉप पर सबसे धांसू डील मिल रही है। कंपनी इस लैपटॉप पर 54% का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। प्राइस के साथ-साथ इसमें फीचर्स भी भर भर के मिल रहे हैं लैपटॉप Intel Core 11th Gen i5 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB SSD Storage से लैस है। इसमें आपको 15.6-इंच का Eye Comfort डिस्प्ले मिलता है।

HP Laptop 15s

इसके अलावा HP के लैपटॉप पर भी शानदार डिस्काउंट पर मिल रहा है। 29% डिस्काउंट के बाद आप इसे सेल में सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 11th Gen Intel Core i3-1125G4 प्रोसेसर और 15.6-inch का फुल HD डिस्प्ले मिलता है। लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD मिलती है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

First published on: Jan 28, 2024 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें