Zakir Hussain Death: 73 साल के फेमस मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन ने अंतिम सांस ली। समाचार एजेंसी पीटीआई ने निधन की खबर की पुष्टि की है। अब सोशल मीडिया पर जाकिर की मौत से आहत हुए लोगों के ट्वीट आने शुरू हो गए हैं। अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज हस्तियों ने जाकिर हुसैन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
जाकिर हुसैन की मौत
जाकिर हुसैन वो नाम है जो इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। तबला वादक का दो हफ्ते से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन बीते दिन हालत ज्यादा खराब हो गई जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। अब इंडस्ट्री को तबला वादक की मौत से करारा झटका लगा है। ये वो क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
सोशल मीडिया पर मौत की खबरें
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जाकिर हुसैन के परिवार वालों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। अब पूरा सोशल मीडिया अकाउंट उनके निधन की खबरों से पट गया है। अखिलेश यादव से लेकर कई दिग्गजों और जाकिर हुसैन के चाहने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे दी है। चलिए देखते हैं कि किस किस ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी है।
Zakir Hussain, 73, has died in San Francisco hospital, his family confirms.
---विज्ञापन---READ: https://t.co/5NZ5BWnSQN
(File Photo) #ZakirHussain pic.twitter.com/kpw5D0wHg9
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain के प्यार में भारतीय रंग में रंगी अमेरिका की Antonia Minnecola, कथक क्वीन से सीखी कला
अखिलेश यादव ने मौत पर जताया शोक
अखिलेश यादवल ने लिखा- भारत के जानेमाने तबला वादक, पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। शोकाकूल परिजनों के प्रति संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।
इन लोगों ने भी जताया शोक
संगीतप्रेमी पूजा जैन ने उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रसिद्ध तबले की सुरीली थाप वास्तव में थम गई है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। किसी भी अन्य नश्वर की तरह अल्लाह रक्खा के महान बेटे जाकिर हुसैन भी गंभीर बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनकी ताल की अमरता हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी।
See the wonders of news channels and social media…🔥
How did you sleep after killing a living person?
He was found alive in the morning…!!Saw the wonders of impressions and reach 😳#ZakirHussain #Zakir_Hussain #zakirhussian #zakir pic.twitter.com/iMKdME4KKt
— Dinesh Khandelwal (@DineshK03975523) December 15, 2024
RIP ustad Zakir Hussain, you will be missed.#ustadzakirhussain pic.twitter.com/68URDEoijc
— Naghma Iqtidar نغمہ اقتدار (@naghma_iqtidar) December 15, 2024
A sad news for the fans of tabla player Zakir Hussain. Zakir Hussain breathed his last at the age of 73.
He was admitted to a hospital in San Francisco. His condition was said to be serious. Due to heart related problem, he was admitted to ICU, where he died. pic.twitter.com/XlD0APzXKD
— Yogesh Kumar Yadav (@iyogesh2520) December 15, 2024
#ZakirHussain #Zakir_Hussain #ZakirHussainPassesAway #zakirhussian #ZakirHussainPassedAway pic.twitter.com/LWRRvpdskT
— Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan) December 15, 2024
रात भर संघर्ष के बाद ली अंतिम सांस
जाकिर हुसैन काफी समय से बीमार चल रहे थे। वो अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बीते दिन तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूरी रात मौत से संघर्ष करते हुए आखिरकार जाकिर जिंदगी की जंग हार गए और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
सदगुरू ने भी जाकिर की मौत पर जताया शोक
सदगुरू ने लिखा- शक्ति में संलयन के शानदार समय से, ज़ाकिर की हड्डियों में लय थी, उनके दिल में अपनी कला के लिए प्यार था और उन्होंने दुनिया भर में लाखों लोगों को खुशी दी।
From the fantastic times of fusion in Shakti, Zakir had rhythm in his bones, love for his art in his heart and brought joy to millions across the world. He will always be remembered with love, pride and gratitude for his Devotion to his Art. Deepest condolences & Blessings to all… https://t.co/S1o5ztClCN
— Sadhguru (@SadhguruJV) December 16, 2024
अपनी कला के प्रति समर्पण के लिए उन्हें हमेशा प्यार, गर्व और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। उनके निधन से शोक संतप्त सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना और आशीर्वाद।
यह भी पढ़ें: जनरल कोच में करते थे सफर, फर्श पर सोते थे, तबले को गोद में रखते थे जाकिर हुसैन