---विज्ञापन---

उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर अखिलेश यादव समेत इन हस्तियों ने जताया शोक

Zakir Hussain Death: तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उनके परिवार वालों ने तबला वादक के निधन की खबर को कंफर्म कर दिया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 18, 2024 19:47
Share :
Zakir Hussain Health Update
जाकिर हुसैन

Zakir Hussain Death: 73 साल के फेमस मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन  ने अंतिम सांस ली। समाचार एजेंसी पीटीआई ने निधन की खबर की पुष्टि की है। अब सोशल मीडिया  पर जाकिर की मौत से आहत हुए लोगों के ट्वीट आने शुरू हो गए हैं। अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज हस्तियों ने जाकिर हुसैन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

जाकिर हुसैन की मौत

जाकिर हुसैन वो नाम है जो इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। तबला वादक का दो हफ्ते से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन बीते दिन हालत ज्यादा खराब हो गई जिस वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। अब इंडस्ट्री को तबला वादक की मौत से करारा झटका लगा है। ये वो क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर मौत की खबरें

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जाकिर हुसैन के परिवार वालों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। अब पूरा सोशल मीडिया अकाउंट उनके निधन की खबरों से पट गया है। अखिलेश यादव से लेकर कई दिग्गजों और जाकिर हुसैन के चाहने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे दी है। चलिए देखते हैं कि किस किस ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें: Zakir Hussain के प्‍यार में भारतीय रंग में रंगी अमेर‍िका की Antonia Minnecola, कथक क्‍वीन से सीखी कला

अखिलेश यादव ने मौत पर जताया शोक

अखिलेश यादवल ने लिखा- भारत के जानेमाने तबला वादक, पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। शोकाकूल परिजनों के प्रति संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।

Zakir Hussain

Zakir Hussain

इन लोगों ने भी जताया शोक

संगीतप्रेमी पूजा जैन ने उस्‍ताद जाक‍िर हुसैन के न‍िधन पर शोक जताया है। उन्‍होंने कहा क‍ि उनके प्रस‍िद्ध तबले की सुरीली थाप वास्‍तव में थम गई है, ज‍िसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता था। क‍िसी भी अन्‍य नश्‍वर की तरह अल्‍लाह रक्‍खा के महान बेटे जाक‍िर हुसैन भी गंभीर बीमारी के बाद दुन‍िया को अलव‍िदा कह गए। लेक‍िन उनकी ताल की अमरता हमेशा हमारे द‍िलों में गूंजती रहेगी।

रात भर संघर्ष के बाद ली अंतिम सांस

जाकिर हुसैन काफी समय से बीमार चल रहे थे। वो अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बीते दिन तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूरी रात मौत से संघर्ष करते हुए आखिरकार जाकिर जिंदगी की जंग हार गए और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

सदगुरू ने भी जाकिर की मौत पर जताया शोक

सदगुरू ने लिखा- शक्ति में संलयन के शानदार समय से, ज़ाकिर की हड्डियों में लय थी, उनके दिल में अपनी कला के लिए प्यार था और उन्होंने दुनिया भर में लाखों लोगों को खुशी दी।

अपनी कला के प्रति समर्पण के लिए उन्हें हमेशा प्यार, गर्व और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। उनके निधन से शोक संतप्त सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना और आशीर्वाद।

यह भी पढ़ें: जनरल कोच में करते थे सफर, फर्श पर सोते थे, तबले को गोद में रखते थे जाकिर हुसैन

 

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

Edited By

Amit Kumar

First published on: Dec 16, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें