Dhanashree-Yuzvendra Chahal: सिडनी में हो रहे INDvAUS मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया। वहीं भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में भी खटास की खबरें सोशल मीडिया पर फैल गई हैं। हालांकि अभी तक कपल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है, सिर्फ कपल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो किया है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बाद अब इस कपल के रिश्ते में अनबन की खबरों ने क्रिकेटर के फैंस को परेशान कर दिया है। आइए जान लेते हैं कि आखिर कौन हैं धनश्री वर्मा और उनके बारे में सब कुछ जैसे वो अपने पति यजुवेंद्र चहल से कितनी अमीर हैं और दोनों की उम्र में कितना फासला है।
कौन हैं धनश्री वर्मा?
भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल तो वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। वहीं उनकी पत्नी धनश्री वर्मा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर, डांसर तो हैं ही साथ में डेंटिस्ट भी हैं। धनश्री को टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘झलक दिखला जा 11’ में भी देखा गया है। वो इस रियलिटी शो में अपने हुनर के दम पर फाइनल तक पहुंची लेकिन ट्रॉफी से दूर ही रहीं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena और Karanveer Mehra में क्या अंतर? जो तय करेंगे Bigg Boss 18 का विनर कौन
धनश्री कितनी संपत्ति की मालकिन हैं
धनश्री न सिर्फ फेमस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा है। वो यूट्यूब पर भी काफी फेमस हैं। जान लें कि धनश्री का यूट्यूब पर ऐसा कब्जा है कि युजवेंद्र की पत्नी के यूट्यूब चैनल पर 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। जान लें कि धनश्री ने ये पॉपुलैरिटी अपने डांस कोरियोग्राफर स्किल के बल पर हासिल की। धनश्री की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 25 करोड़ रुपये की मालकिन हैं।
Yuzvendra Chahal’s Instagram story. pic.twitter.com/YlDags1ULy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
वहीं यजुवेंद्र चहल की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 45 करोड़ रुपये के मालिक हैं। साल 2025 के IPL के लिए क्रिकेटर को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Getting A Divorce? Couple Unfollows Each Other On Instagram Amid Rumours. Yuzvendra Chahal, India’s leg-spinner, has been making headlines due to rumours surrounding his married life.@yuzi_chahal #YuzvendraChahal #dhanashreeverma pic.twitter.com/k6sUkofGBU
— Ganesh Pokale… (@P_Ganesh_07) January 5, 2025
धनश्री और युजवेंद्र की उम्र में कितना फासला
धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल डांस के सिलसिले में एक दूसरे से मिले। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने अपने प्यार पर शादी की मोहर 22 दिसंबर 2020 में लगाई। दोनों की उम्र के फासले की बात करें तो धनश्री का जन्म 27 सितंबर 1996 को हुआ था। वहीं युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 में हुआ था। दोनों के बीच 6 साल से भी ज्यादा का फासला है।
यह भी पढ़ें: Zee5 पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 5 फिल्में