---विज्ञापन---

Yamini Malhotra कौन? जो Bigg Boss 18 में एंट्री से करेंगी बड़ा फेरबदल, सड़क हादसे में बाल-बाल बची थी जान

Yamini Malhotra Bigg Boss 18 Wild Card Entry: 'बिग बॉस 18' में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। आखिर कौन हैं यामिनी मल्होत्रा जो गेम में जाकर बड़ा उलटफेर करने वाली हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 17, 2024 16:52
Share :
बिग बॉस 18
बिग बॉस 18

Yamini Malhotra Bigg Boss 18 Wild Card Entry: ‘बिग बॉस 18′ में इन दिनों काफी ड्रामा और मसाला देखने को मिल रहा है। शो में पहले से ही तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। शो में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर का लव-हेट रिलेशनशिप देखकर फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं। इसी बीच अब शो में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है। शो में एडिन रोज के अलावा यामिनी मल्होत्रा भी एंट्री करने वाली हैं। आखिर कौन हैं यामिनी मल्होत्रा, चलिए आपको बताते हैं।

शो में यामिनी मल्होत्रा की एंट्री 

‘बिग बॉस 18 तक’ के मुताबिक अभिनेत्री और मॉडल यामिनी मल्होत्रा की एंट्री होने जा रही है। लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस अब ‘बिग बॉस 18’ के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हो रही हैं।

---विज्ञापन---

यामिनी की एंट्री के बाद से दर्शक और कंटेस्टेंट्स दोनों को ही काफी मसाला देखने को मिलने वाला है। टाइम्स के एक सूत्र की मानें तो, ‘यामिनी अपने ईमानदार स्वभाव के लिए जानी जाती हैं और वो बिग बॉस के घर में अपनी गेम खुलकर खेलने वाली हैं। उनके पास लोगों की आंखों में आंख डालकर बेबाक बात करने की हिम्मत है और ये शो की डायनेमिक्स को पूरी तरह से बदल सकता है।’

हादसे में बाल-बाल बची थीं यामिनी 

अगस्त 2021 में अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा के साथ एक भयंकर हादसा हुआ था, जब उनकी चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना के दौरान यामिनी कार में सवार थीं, लेकिन सौभाग्य से वो बाल-बाल बच गईं। जैसे ही उन्हें आग की लपटें दिखाई दीं, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी से बाहर कूदकर जान बचाई। इसके बाद कुछ ही समय में पूरी कार जलकर खाक हो गई।

3 साल बाद टीवी पर वापसी 

लगभग तीन साल बाद यामिनी की टीवी पर वापसी बिग बॉस के जरिए हो रही है। शो में उनकी एंट्री एक रोमांचक मोड़ लेकर आएगी, क्योंकि वो न सिर्फ अपनी बातों से माहौल बनाएंगी बल्कि उनकी सोच और नजरिए से भी कई बातें निकलकर सामने आएंगी।

यामिनी ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में शिवानी चौहान का किरदार निभाया था, लेकिन शो में अपने किरदार को छोड़ने के बाद वो काफी समय से छोटे पर्दे से गायब थीं। उनकी वापसी अब बिग बॉस के घर में हो रही है, जिससे ये साफ है कि यामिनी के फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

वीकेंड का वार में फिर आए सलमान 

इस बीच ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार पर सलमान खान की भी वापसी हो चुकी है, जिनकी गैर-मौजूदगी पिछले हफ्ते फैंस को काफी खली थी। सलमान ने वीकेंड का वार पर दिग्विजय और अविनाश को आड़े हाथों लिया। दोनों की धक्का-मुक्की के लिए सलमान ने उन्हें रिएलिटी चेक दिया।

यह भी पढ़ें: डांस करते-करते अचानक स्टेज पर बेहोश होकर गिरा टीवी एक्टर, टेंशन में आ गए फैंस!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 17, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें