Vidyut Jamwal Birthday: ‘बुलेट राजा’, ‘कमांडो’, ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ जैसे फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और खतरनाक स्टंट के लिए पहचाने जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) आज , 10 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। विद्युत का जन्म 10 दिसंबर, 1980 को जम्मू में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता सेना में थे, जिसके चलते उन्होंने अलग-अलग शहरों में रहकर अपनी शिक्षा ली। इतना ही नहीं, विद्युत जामवाल ने तीन साल की उम्र में केरल के पलक्कड़ आश्रम में उन्होंने कलारिपयट्टू सीखा। इसके अलावा उन्होंने मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल की।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विद्युत 25 से ज्यादा देशों में लाइव एक्शन शो कर चुके हैं और एक्शन को देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के बाद भी वो एक्शन सीन खुद ही किया करते है। फिल्मों में उनका एक्शन सीन लाजवाब होता है। हालांकि, एक्शन और माशर्ल आर्ट में फरफेक्ट होने के बाद भी विद्युत के लिए फिल्मी दुनिया में करियर बनाना आसान नही था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कैसे हुई Vidyut Jamwal फिल्मों में एंट्री
विद्युत जामवाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। विद्युत ने साउथ सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली डेब्यू फिल्म साल 2012 में आई ‘शक्ति’ थी। इसके बाद इसी साल विद्युत ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने बॉलीवुड में अपने ऑडिशन के बाद फिल्म ‘फोर्स’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन थे, जिनको खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
यह भी पढ़ें: पिता के निधन के 3 हफ्ते बाद रति अग्निहोत्री ने कर ली थी शादी, 30 साल बाद लेना पड़ा तलाक
कई फिल्मों में दिखा स्टंट और एक्शन का जलवा
बॉलीवुड में एंट्री के बात विद्युत जामवाल ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘बुलेट राजा’, ‘कमांडो’, ‘कमांडो 2’, ‘जंगली’, ‘बादशाहो’, ‘कमांडो 3’, ‘खुदा हाफिज’ और ‘खुदा हाफिज 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। वहीं अब एक्टर जल्द ‘क्रैक’ में दिखाई देंगे, जो अगले साल 2024 में रिलीज होगी। वहीं अगर एक्टर के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने काफी समय तक फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) को डेट करने के बाद साल 2021 में उनके साथ सगाई की थी, लेकिन इसी साल दोनों के रास्ते अलग हो गए और दोनों ने यह सगाई तोड़ दी।